• मोदी से पहले सुषमा न्यूयार्क के लिये रवाना

    नयी दिल्ली ! विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें अधिवेशन के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने से पहले आज रात न्यूयार्क रवाना हो गई जहां वह चार दिनों के दौरान अनेक द्विपक्षीय एवं दस बहुपक्षीय बैठकों में सौ से अधिक विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेगीं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीमती स्वराज कल 24 तारीख से संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठकों में शिरकत करेगीं तथा प्रधानमंत्री के 26 तारीख को वहां पहुंचने के बाद उनके प्रतिनिधि मंडल में शामिल हो जाएगीं और वाशिंगटन में भी प्रधानमंत्री के साथ रहेगीं। सूत्रों के अनुसार वह प्रधानमंत्री की स्वदेश वापसी के बाद दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर संयुक्त राष्ट्र अहिंसा दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।...

    नयी दिल्ली !   विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें अधिवेशन के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने से पहले आज रात न्यूयार्क रवाना हो गई जहां वह चार दिनों के दौरान अनेक द्विपक्षीय एवं दस बहुपक्षीय बैठकों में सौ से अधिक विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेगीं।     आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीमती स्वराज कल 24 तारीख से संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठकों में शिरकत करेगीं तथा प्रधानमंत्री के 26 तारीख को वहां पहुंचने के बाद उनके प्रतिनिधि मंडल में शामिल हो जाएगीं और वाशिंगटन में भी प्रधानमंत्री के साथ रहेगीं।     सूत्रों के अनुसार वह प्रधानमंत्री की स्वदेश वापसी के बाद दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर संयुक्त राष्ट्र अहिंसा दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।सूत्रों ने बताया कि श्रीमती स्वराज न्यूयार्क में बि्रटेन के नए विदेश मंत्री फिलिप हम्मोंड सहित अनेक विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेगीं जिनसे वे अभी तक नहीं मिलीं हैं। इसके अलावा वह बडी संख्या में बहुपक्षीय मंचों पर भी तमाम नेताों से मिलेंगी। वह जी..4 विदेश मंत्रियों की बैठक में जापान. ब्राजील और र्जमनी के विदेश मंत्रियों के साथ सुरक्षा परिषद के सुधार पर विचार विर्मश करेगीं।     सूत्रों ने बताया कि वह राष्ट्रमंडल के विदेश मंत्रियों की बैठक भी हिस्सा लेंगी। इब्सा अर्थात भारत. ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की एक मंत्री स्तरीय बैठक की भी योजना बनाई गई है। दक्षेस के विदेश मंत्री एक लंच बैठक की योजना बना रहे हैं। वह भारत श जीसीसी विदेश मंत्री बैठक में जीसीसी के सभी विदेश मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगी। इसी तरह भारत और लैटिन अमेरिका एवं मध्य अमेरिका के समूह सीईएलएसी के बीच एक बैठक की योजना बनाई गई है।     श्रीमती स्वराज कोस्टारिका. क्यूबा एवं एक्वाडोर के त्रिपक्षीय गठजोड के नेताों से भी मिलेगीं। इसकेअलावा बि्रक्स की एक मंत्री स्तरीय बैठक होगी तथा इस बैठक में भी विदेश मंत्री भाग लेंगी। उनका एक बैठक में सीएमएजी के मंत्रियों से भी मुलाकात करने. जीश।5 के विदेश मंत्रियों की बैठक. जी..77 मंत्री स्तरीय बैठक तथा फिलीस्तीन पर समिति की एक मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेने का भी कार्यक्रम है।     सूत्रों के अनुसार ऐसी संभावना है कि श्रीमती स्वराज की न्यूयार्क में इन द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय मंचों पर 100 से अधिक विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत होगी।

अपनी राय दें