• चैम्पियंस लीग : हरिकेंस ने 86 रन से जीता मुकाबला

    रायपुर ! नार्दन डिस्टि्रक्टस को 92 रन पर आलआउट कर होबार्ट हरिकेंस ने चैम्पियंस लीगट्वेंटी.20 टूर्नामेंट के ग्रुप .बी. मैच में मंगलवार को 86 रन की बडी जीत र्दज की। हरिकेंस के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के शानदार प्रर्दशन से उत्साहित हो शुरूआत से ही बेहतरीन गेंदबाजी की और डिस्टि्रक्टस को उबरने का कोई मौका नहीं दिया। बेन हिल्फेंस ने 14 रन पर तीन शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट झटके तो डग बोलिंजर ने 22 रन पर अंतिम तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस भ्ोज टीम की जीत पर अंतिम मुहर लगा दी। जो मेनी और जेवियन डोहर्टी को दो.दो विकेट मिले। ...

    डिस्टि्रक्टस को 92 रन पर निपटारायपुर !  नार्दन डिस्टि्रक्टस को 92 रन पर आलआउट कर होबार्ट हरिकेंस ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी.20 टूर्नामेंट के ग्रुप .बी. मैच में मंगलवार को 86 रन की बडी जीत दर्ज  की।     हरिकेंस के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के शानदार प्रर्दशन से उत्साहित हो शुरूआत से ही बेहतरीन गेंदबाजी की और डिस्टि्रक्टस को उबरने का कोई मौका नहीं दिया। बेन हिल्फेंस ने 14 रन पर तीन शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट झटके तो डग बोलिंजर ने 22 रन पर अंतिम तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस भ्ोज टीम की जीत पर अंतिम मुहर लगा दी। जो मेनी और जेवियन डोहर्टी को दो.दो विकेट मिले।     हरिकेंस द्वारा निध्रारित 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नार्दन डिस्टि्रक्टस की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने शीर्षा चार बल्लेबाजों के विकेट 19 रन पर ही गंवा दिए। एंटोन डेवषिच ने दो. केन विलियम्सन ने तीन. कप्तान डेनियल फलाइन ने शून्य. और विकेटकीपर बी जे वटलिंग ने नौ रन का योगदान दिया। टीम 6.4 ओवर में 19 रन पर अपने चार विके ट खो चुकी थी।     पांचवे विकेट के लिए डेरिल मिचेल.09.और स्काट स्टाइरिस.37. ने 40 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकालने की कोशिश की। लेकिन मिचेल के आउट होते ही स्काट कुगेलेजिन.02. अपना विकेट दान कर चलते बने। उन्हें जेवियन डोहेर्टी ने बोल्ड किया। टिम साउथी ने 12 गेंदों पर दो छक्को और एक चौके के साथ 21 रन बना संघर्षा का कुछ माद्दा अवश्य दिखाया। बेन हिल्फेंस को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच पुरस्कार दिया गया। इससे पहले ऐडन ब्लिजार्ड .62. के विस्फोटक अर्धशतक और उनकी शोएब मलिक .नाबाद 45. के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की तूफानी साझेदारी की बदौलत हरिकेंस ने नार्दन डिस्टि्रक्ट्स के खिलाफ तीन विकेट पर 178 रन का मजबूत स्कोर बनाया।       ब्लिजार्ड ने टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने मलिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 8.2 ओवर में 100 रन ठोक डाले। ब्लिजार्ड ने मात्र 43 गेंदों पर 62 रन में आठ चौके उड़ाए। इनमें से चार चौके तो 19वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की पहली चार गेंदों पर थे।     पाकिस्तान बल्लेबाज मलिक ने मात्र 22 गेंदों पर नाबाद 45 रन में पांच चौके और दो छक्के ठोके। कप्तान और ओपनर टिम पेन ने 34 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए।     ओपनर बेन डंक 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि ट्रेविस बर्ट सात रन पर नाबाद रहे। पेन और ब्लिजार्ड ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े लेकिन इसके बाद ब्लिजार्ड और मलिक ने शतकीय साझेदारी कर डाली।     ब्लिजार्ड को आखिरी ओवर की पहली गेंद पर टिम साउदी ने आउट किया। बोल्ट ने चार ओवर में 46 रन लुटाए। साउदी ने 29 रन पर एक विकेट. स्काट कुगेलजिन ने 22 रन पर एक विकेट और ईश सोढी ने 31 रन पर एक विकेट लिया।

अपनी राय दें