• महिला वकील उत्पीडऩ मामला : बिलासपुर सीजेएम से स्थिति रिपोर्ट तलब

    नई दिल्ली ! उच्चतम न्यायालय ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली छत्तीसगढ़ की महिला वकील के यौन उत्पीडऩ मामले में बिलासपुर के चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट से उसकी शिकायत की स्थिति रिपोर्ट मांगी है। मुख्य न्यायाधीश एमएम लोढा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए की गई सुनवाई के दौरान आज सीजेएम को निर्देश दिया, वह महिला वकील की शिकायत पर की गई कार्रवाई की स्थिति रिपोर्ट अगली सुनवाई तक पेश करें। न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 10 अक्टूबर मुकर्रर करते हुए स्थानीय पुलिस को यह निर्देश दिया कि वह महिला वकील को सुरक्षा प्रदान करें। ज्ञात हो, महिला वकील सोमवार को न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्य न्यायाधीश की अदालत में फिनाइल पीकर पहुंच गई थी।...

    नई दिल्ली ! उच्चतम न्यायालय ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली छत्तीसगढ़ की महिला वकील के यौन उत्पीडऩ मामले में बिलासपुर के चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट से उसकी शिकायत की स्थिति रिपोर्ट मांगी है। मुख्य न्यायाधीश एमएम लोढा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए की गई सुनवाई के दौरान आज सीजेएम को निर्देश दिया, वह महिला वकील की शिकायत पर की गई कार्रवाई की स्थिति रिपोर्ट अगली सुनवाई तक पेश करें। न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 10 अक्टूबर मुकर्रर करते हुए स्थानीय पुलिस को यह निर्देश दिया कि वह महिला वकील को सुरक्षा प्रदान करें। ज्ञात हो, महिला वकील सोमवार को न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्य न्यायाधीश की अदालत में फिनाइल पीकर पहुंच गई थी।

अपनी राय दें