• जनरल सुहाग की भूटान यात्रा रद्द

    नयी दिल्ली ! लद्दाख के चुमार क्षेत्र में चीनी सेना के साथ गतिरोध बरकरार रहने के बीच भारतीय सेना के प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग ने अपनी भूटान यात्रा स्थगित कर दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जनरल सुहाग को आज शाम चार दिन की यात्रा पर भूटान रवाना होना था। सेना प्रमुख के भूटान नहीं जाने का आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है हालांकि यह कहा जा रहा है कि चीनी सेना के साथ गतिरोध के लंबे खिंचने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।...

    नयी दिल्ली !   लद्दाख के चुमार क्षेत्र में चीनी सेना के साथ गतिरोध बरकरार रहने के बीच भारतीय सेना के प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग ने अपनी भूटान यात्रा स्थगित कर दी है।     आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जनरल सुहाग को आज शाम चार दिन की यात्रा पर भूटान रवाना होना था। सेना प्रमुख के भूटान नहीं जाने का आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है हालांकि यह कहा जा रहा है कि चीनी सेना के साथ गतिरोध के लंबे खिंचने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।     सूत्रों के अनुसार चुमार में स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और लगता है कि यह गतिरोध लंबा खिंच सकता है। भारतीय सेना ने इसे देखते हुए वहां लंबे समय टिकने के लिए कमर कस ली है। भारतीय सेना ने जो भी कदम उठाया है वह चीनी सैनिकों की कार्रवाई की प्रतिक्रिया में उठाया है इसलिए कोई भी पहल चीन की तरफ से ही होगी।

अपनी राय दें