• प्रधानमंत्री अमेरिका यात्रा के दौरान नवरात्र के उपवास पर रहेंगे

    नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी यात्रा के दौरान नवरात्र के उपवास पर रहेंगे। वह 26 सितंबर को अमेरिका के लिये रवाना हो रहे हैं। श्री मोदी नें रविवार को टीवी चैनल सीएनएनआईबीएन दिए साक्षात्कार में इस बात का जिक्र करते हुये कहा कि वह पिछले 35वषा6 से यह व्रत रख रहे हैं। नवरात्र 24 तारीख से शुरु हो रहे हैं। उन्होंने इस दौरान योग का भी जिक्र किया और कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्होंने कम उम्र में योग सीख लिया।...

    नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी यात्रा के दौरान नवरात्र के उपवास पर रहेंगे। वह 26 सितंबर को अमेरिका के लिये रवाना हो रहे हैं। श्री मोदी नें रविवार को टीवी चैनल सीएनएनआईबीएन दिए साक्षात्कार में इस बात का जिक्र करते हुये कहा कि वह पिछले 35वषा6 से यह व्रत रख रहे हैं। नवरात्र 24 तारीख से शुरु हो रहे हैं। उन्होंने इस दौरान योग का भी जिक्र किया और कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्होंने कम उम्र में योग सीख लिया। कम उम्र में ही प्राणायाम शुरु करने का उन्हें बहुत लाभ मिला है और वह मानते हैं कि हर आदमी को योग करना चाहिए और इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए।    सूत्रों के अनुसार अमेरिकी अधिकारी वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ मिलकर श्री मोदी के व्रत के मद्देनजर उचित प्रबंध की व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं।    प्रधानमंत्री अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिगंटन में राष्ट्रपति बराक ओबामा के अतिथि गृह .ब्लेयर हाउस. में ठहरेंगें। अमेरिकी राष्ट्रपति इस दौरान श्री मोदी के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे। इससे पहले अमेरिकी प्रशासन ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी को यह सम्मान दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी सभी वाशिंगटन यात्राों में होटल में ठहरते रहे।अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार अमेरिका की यात्रा और ब्लेयर हाउस में ठहरने का निमंत्रण किसी भी विदेशी मेहमान के लिए असाधारण सम्मान है।

अपनी राय दें