• विवादित नक्शे पर गुजरात सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं

    नयी दिल्ली ! अरूणाचल प्रदेश को विवादित क्षेत्र बताने संबंधी नक्शा जारी करने को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रही गुजरात सरकार ने आज रात एक स्पष्टीकरण जारी करके कहा कि इस नक्शे पर राज्य सरकार के किसी भी अधिकारी ने हस्ताक्षर नहीं किया था और न.न ही इसे राज्य सरकार से स्वीकृति मिली थी। ...

    नयी दिल्ली !  अरूणाचल प्रदेश को विवादित क्षेत्र बताने संबंधी नक्शा जारी करने को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रही गुजरात सरकार ने आज रात एक स्पष्टीकरण जारी करके कहा कि इस नक्शे पर राज्य सरकार के किसी भी अधिकारी ने हस्ताक्षर नहीं किया था और न.न ही इसे राज्य सरकार से स्वीकृति मिली थी।       राज्य सरकार ने एक बयान जारी करके कहा ..नक्शे में ग्वांगडोंग प्रांत और गुआंगझू शहर को चीन में दिखाया गया है। इस नक्शे पर राज्य सरकार के किसी भी अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं था। इस नक्शे में स्थान. भैगोलिक क्षेद्ध. जनसंख्या. प्रति व्यक्ति आय आदि का उल्लेख किया गया था लेकिन यह समझौते का हिस्सा नहीं था।       गौरतलब है कि कांग्रेस ने चीन के ग्वांगडोंग प्रांत तथा गुजरात के बीच .सिस्टर स्टेट. के लिए हुए करार में पूरे अरुणाचल प्रदेश और जम्मू.कश्मीर के एक बडे भूभाग को विवादास्पद क्षेत्र तथा अक्साईचिन को चीन का हिस्सा र्दशाये जाने पर आज कडी आपत्ति व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर माफी मांगने की मांग की है।     कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि 17 सितंबर को अहमदाबाद में श्री मोदी तथा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मौजूदगी में ग्वांगडोंग तथा गुजरात के बीच .सिस्टर स्टेट. का करार हुआ था। उसके बाद गुजरात सरकार की ओर से उसके अतिरिक्त मुख्य सचिव डी जे पांडियन ने इसकी जानकारी देने के लिए वहां एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें बांटी गयी प्रेस विज्ञप्ति में जो नक्शा लगाया गया था उसमें पूरे अरूणाचल प्रदेश तथा जम्मू.कश्मीर के एक बडे हिस्से को विवादास्पद क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है। इसके अलावा अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाया गया है।     कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुये भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. ने कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन .राजग. सरकार भारत की आधी इंच जमीन भी किसी को नहीं देगी। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा ... भाजपा नीत राजग भारत की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। हम भारत की आधा इंच जमीन भी किसी को नहीं देंगे। कांग्रेस को नक्शे के मामले में चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

अपनी राय दें