• चैम्पियंस लीग टी-20 : कीवी टीम आज भिड़ेगी कंगारूओं से

    रायपुर ! चैपियंस लीग टी-20 के मुख्य दौर का नौवां मैच 23 सितम्बर को आस्ट्रेलिया की हाबर्ट टीम हरिकेन्स व कीवी नार्दनी नाइट्स के बीच रायपुर में खेला जाएगा। नई राजधानी स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम को दोनो टीम के खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया। राजधानीवासियों को कल एक बार फिर चौके-छक्के रोमांच देखने को मिलेगा। दोनो टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जो कभी भी मैच का रूख पलट सकते हैं। नार्दन नाइट्स के युवा बल्लेबाज केन विलिम्यस ने अपने शानदार खेल से राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। दर्शकों को कल एक बार फिर उनसे एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद है।...

    दोनो टीमे पहुची, जमकर किया अभ्यासराजधानी में लगी का अंतिम मैच, उमड़ेगी भीड़रायपुर !   चैपियंस लीग टी-20 के मुख्य दौर का नौवां मैच 23 सितम्बर को आस्ट्रेलिया की हाबर्ट टीम हरिकेन्स व कीवी नार्दनी नाइट्स के बीच रायपुर में खेला जाएगा। नई राजधानी स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम को दोनो टीम के खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया। राजधानीवासियों को कल एक बार फिर चौके-छक्के रोमांच देखने को मिलेगा। दोनो टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जो कभी भी मैच का रूख पलट सकते हैं। नार्दन नाइट्स के युवा बल्लेबाज केन विलिम्यस ने अपने शानदार  खेल से राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। दर्शकों को कल एक बार फिर उनसे एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद है।चैपियंस टी-20 के मुख्य दौर का मैच हाबर्ट हरिकेन्स व नार्दन नाइट्स के बीच कल रात 8 बजे रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। हाबर्ट के टिम पेन, बेन डंक, शोएब मलिक व एडेन ब्लीजार्ड जैसे धाकड़ बल्लेबाज है। जो अपने बल्ले का दमखम दिखा चुके है।  वही उनके पास जेवियर डोपर्टी, डग बोलिंगर जैसे गेंदबाज है, जो कभी भी मैच का रूख बदल सकते हैं। नार्दन नाइट्स के केन विलिम्यस इस समय अपने पूरे शबाब में है। इसके आलावा कप्तान डेनियन क्लिन, स्कॉट स्टइयरिस टिम साउथी, ईश सोढ़ी, बोल्ट ने खेल के मैदान में अपना जलवा बिखेरा है। इस कड़े मुकाबले के लिए  आज शाम को दोनो टीमों के खिलाडिय़ों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी सहित क्षेत्ररक्षण में जमकर पसीना बहाया। हाबर्ट हरिकेन्स की टीम राजधानी पहुंचने के कुछ घंटों बाद होटल से सीधे क्रिकेट स्टेडियम पहुंची जहां उन्होंने खेल के तीनों विभाग में कड़ा अभ्यास किया।गौरतलब है कि इस बार बीसीसीआई ने रायपुर को चलीफाइंग के 6 मैच के साथ मुख्य दौर के दो मैच की भी मेजबानी सौंपी थी। रायपुर में कल चैपियंस लीग का यह अंतिम मैच होगा।चैम्पियंस लीग की शुरूआत शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 13 सितंबर से शुरू हुई थी। पहले मैच से ही दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। क्वालीफाईंग मैच में चार टीमें नादर्न नाइट्स, लाहोर लायंस, मुंबई इंडियंस और सादर्न एक्सप्रेस के बीच मुकाबला हुआ था।  सभी टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए थे। इसमें नादर्न नाइट्स और लाहोर लायंस की टीमें क्वालीफाईंग करके चैम्पियंस लीग के मुख्य ड्रा में शामिल हुई है। मुख्य ड्रा में शामिल होने के बाद नादर्न नाइट्स की टीम ने रायपुर में ही साउथ अफ्रीका की केप कोबराज टीम से टकराई थी, जिसमें नादर्न नाइट्स ने टीम का स्कोर 205 रन बनाए थे।  मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। इस मैच में नादर्न की ओर से विलियमसन ने पहला शतक भी लगाया था। क्वालीफाईंग के बाद इस मैच को मिलाकर रायपुर में अब तक कुल 7 मैच खेले जा चुके है, वहीं रायपुर के स्टेडियम का आखरी मैच मंगलवार 23 सितंबर को नादर्न नाइट्स और आस्ट्रेलियाई की टीम हाबार्ट हेरीकेंस के बीच खेला जाएगा।

अपनी राय दें