• आईएस के निशाने पर अमरीकी नागरिक

    बगदाद ! आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट 'आईएसÓ ने अपने समर्थकों से अमरीका, प्रांस और उनके सहयोगी देशों के नागरिकों के खिलाफ हमले करने की अपील की है। निगरानी वेबसाइट एसआईसीटी द्वारा दी गई एक खबर के अनुसार आई एस के प्रवक्ता अबु मोहम्मद अल अदनानी ने संगठन के खिलाफ अमरीका नीत इस गठबंधन के सैन्य हमले को हमलावरों का अंतिम अभियान बताया है साथ ही कहा हमलावरों की इस आखिरी कोशिश को पहले की कोशिशों की तरह ही नाकाम कर दिया जाएगा। अदनानी ने अपने बयान में अमरीका, प्रांस, कनाडा, आस्ट्रेलिया तथा इनके अन्य सहयोगी देशों के खिलाफ अपने समर्थकों से हमले करने की अपील की है। ...

     अपने समर्थकों से की हमले की अपील अमरीकी हमलावरों की कोशिशों को कर दिया जाएगा नाकाम बगदाद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट 'आईएसÓ ने अपने समर्थकों से अमरीका, प्रांस और उनके सहयोगी देशों के नागरिकों के खिलाफ हमले करने की अपील की है। निगरानी वेबसाइट एसआईसीटी द्वारा दी गई एक खबर के अनुसार आई एस के प्रवक्ता अबु मोहम्मद अल अदनानी ने संगठन के खिलाफ अमरीका नीत इस गठबंधन के सैन्य हमले को हमलावरों का अंतिम अभियान बताया है साथ ही कहा हमलावरों की इस आखिरी कोशिश को पहले की कोशिशों की तरह ही नाकाम कर दिया जाएगा। अदनानी ने अपने बयान में अमरीका, प्रांस, कनाडा, आस्ट्रेलिया तथा इनके अन्य सहयोगी देशों के खिलाफ अपने समर्थकों से हमले करने की अपील की है।  सीरिया में हवाई हमला, 42 की मौतसीरिया के पश्चिमोत्तर में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में सीरियाई सरकार के हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 42 नागरिकों की मौत हो गई है। एक मानवाधिकार संगठन सीरियन ओब्र्सजवेटरी फार ह्रयूमन राइट्स ने बताया कि सीरिया सरकार ने कल इदलिब प्रांत के साराकीब और इहसीम के नगरों के आसपास हवाई हमले किए। एक हमला उस क्षेत्र में किया गया जहां कई लोग शरण लिए हुए थे। संगठन ने बताया कि इस हमले में मारे गए लोगों में कम से कम 16 बच्चें और 11 महिलाएं भी शामिल है। इस हमले में एक ही परिवार के कम से कम 17 लोग मारे गये।  इस बीच, सीरियाई कुर्द लडाकुों ने तुर्की सीमा के निकट एक कुर्द शहर कोबानी के पूर्व में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को आगे बढने से रोक दिया है। कुर्द लडाकों और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के बीच संघर्ष जारी है और आईएस आतंकवादियों को कल रात से ही रोका हुआ है। चीनी उग्रवादियों को आईएस दे रहा प्रशिक्षण बीजिंग। चीन के पश्चिमी प्रान्त शिंजियांग के उग्रवादी इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से प्रशिक्षण लेने के लिए विदेश चले गए हैं। यह जानकारी चीनी मीडिया ने दी है और देश के विदेश मंत्रालय ने इस की पुष्टि की है। चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीनी उग्रवादी न केवल उग्रवादी तकनीक के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करना बल्कि अंतरराष्ट्रीय उग्रवादी संगठनों से अपना सम्पर्क बढ़ाना चाहते हैं। पत्र ने बताया है कि इस महीने शिंजियांग के चार उग्रवादी इंडोनेशिया में पकडे गए। चारों उग्रवादी चीन से भागकर थाईलैंड गए जहां उन्होंने मलेशिया तथा इंडोनेशिया जाने से पहले तुर्की का फर्जी पासपोर्ट हासिल किया। ब्रिटिश बंधक की पत्नी ने आईएस से लगाई गुहार पिछले साल दिसंबर में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए ब्रिटिश टैक्सी ड्राइवर की पत्नी ने सोमवार को आतंकवादियों से उसके पति पर रहम करने और उसे रिहा करने की गुहार लगाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के हवाले से कहा है कि बंधक टैक्सी ड्राइवर एलन हेनिंग की पत्नी बरबरा ने कहा है कि उसके पति को सीरिया से उस वक्त अगवा किया गया, जब वह एक एंबुलेंस चला रहा था, जिसपर भोजन-पानी लदा था। एक सप्ताह पहले जारी एक वीडियो टेप में आईएस ने 47 वर्षीय एलन का सिर कलम करने की धमकी दी थी। बारबरा हेनिंग को डर है कि आईएस उसके पति का भी अन्य तीन बंधकों की तरह सिर कलम कर देगा। बारबरा ने कहा है कि उसने आतंकवादियों को कई संदेश भेजे थे, लेकिन उसे किसी का भी जवाब नहीं मिला।जॉर्डन में आईएस के आतंकवादी गिरफ्तार  जॉर्डन ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 11 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकवादी सीरिया से जॉर्डन आए थे। समचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को बताया कि अधिकारियों ने रविवार को गिरफ्तारियों के बाद बताया कि वे सीरिया से आए थे। आईएस नेताओं ने उन्हें जॉर्डन के मुख्य स्थानों को निशाना बनाने और देश में आतंक और अराजकता फैलाने का निर्देश दिया था। आतंकवादी एक घर में विस्फोटक चीजें बना रहे थे, उसी में एक विस्फोट हुआ था। सीरिया और इराक की सीमा से लगे देश जॉर्डन ने आईएस सहित आतंकवादी संगठनों से मुकाबला करने के सभी प्रयासों में शामिल होने का वादा किया था।

अपनी राय दें