• ओबामा के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे प्रधानमंत्री मोदी

    नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिगंटन में राष्ट्रपति बराक ओबामा के अतिथि गृह .ब्लेयर हाउस. में ठहरेंगें। इससे पहले अमेरिकी प्रशासन ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी को यह सम्मान दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी सभी वाशिंगटन यात्रा में होटल में ठहरते रहे। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार अमेरिका की यात्रा और ब्लेयर हाउस में ठहरने का निमंत्रण किसी भी विदेशी मेहमान के लिए असाधारण सम्मान है। ...

    नयी दिल्ली !   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिगंटन में राष्ट्रपति बराक ओबामा के अतिथि गृह .ब्लेयर हाउस. में ठहरेंगें।     इससे पहले अमेरिकी प्रशासन ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी को यह सम्मान दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी सभी वाशिंगटन यात्रा में होटल में ठहरते रहे।     अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार अमेरिका की यात्रा और ब्लेयर हाउस में ठहरने का निमंत्रण किसी भी विदेशी मेहमान के लिए असाधारण सम्मान है।     ब्लेयर हाउस 190 वर्ष पहले बनाया गया था। यह अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक अतिथि गृह है जो वाशिंगटन में पेन्सिल्वेनिया एवेन्यू में आइजनहावर एग्जीक्यूटिव आफिस के सामने स्थित है। ब्लेयर हाउस अमेरिकी इतिहास की तमाम महत्वपूर्ण घटनाों का गवाह रहा है।     इस इमारत को 1824 में अमेरिका के पहले र्सजन जनरल डा. जोसेफ लोवेल द्वारा कामोडोर स्टीफन डेकातट से खरीदी गई जमीन पर बनावाया गया था। इसे 1836 में ग्लोब अखबार के मालिक फ्रांसिस प्रेस्टन ब्लेयर ने 6500 अमेरिकी डालर में खरीद लिया। वर्ष 1842 में ब्लेयर के सेवानिवृत्त होने के बाद अगले 100 वर्ष तक उनके उत्तराधिकारी एवं अन्य प्रमुख हस्तियों ने इसमें निवास किया।     द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्लेयर हाउस को अमेरिका की केन्द्र सरकार ने खरीद लिया तथा अमेरिका की सरकारी यात्रा पर आने वाले विदेशी शासनाध्यक्षों के लिए राष्ट्रपति के विशेष अतिथिगृह के रूप में तब्दील कर दिया।     इस इमारत का 1980 में जीर्णोद्धार किया गया था।

अपनी राय दें