• शारदा घोटाला : कांग्रेस सांसद अबू हासेम से पूछताछ

    करोड़ों रुपये के शारदा घोटाले के सिलसिले में सम्मन मिलने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अबू हासेम खान चौधरी सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए। पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अबू हासेम कोलकाता के सीजीओ काम्प्लेक्स स्थित सीबीआई के दफ्तर पहुंचे। ...

    कोलकाता | करोड़ों रुपये के शारदा घोटाले के सिलसिले में सम्मन मिलने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अबू हासेम खान चौधरी सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए। पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अबू हासेम कोलकाता के सीजीओ काम्प्लेक्स स्थित सीबीआई के दफ्तर पहुंचे।सांसद अबू हासेम को सम्मन भेजे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह पार्टी के लिए चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने कहा, "पूछताछ के लिए बुलाने का यह मतलब नहीं है कि सांसद को आरोपी बनाया गया है। हम सीबीआई जांच का समर्थन करते रहे हैं और इसमें पूरा सहयोग देंगे। यह चिंता का विषय नहीं है।" पूर्व केंद्रीय मंत्री हासेम ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ध्यान पश्चिम बंगाल में कुकुरमुत्ते की तरह उग आईं चिटफंड कंपनियों की ओर आकृष्ट किया था और इनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। बाद में वह मुकर गए और बदनाम शारदा समूह से जुड़ गए। अबू हासेम ने सितंबर 2011 में मनमोहन सिंह को जो पत्र लिखा था, उसमें विरोधाभास था। मार्च 2012 में उन्होंने फिर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "कंपनी (शारदा) पश्चिम बंगाल में मीडिया और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश कर समृद्ध एवं सफलतापूर्ण रियल्टी कारोबार कर रही है।" घोटाला उजागर होने के बाद अबू हासेम ने हालांकि स्वीकार किया कि शारदा समूह से जुड़कर उन्होंने भूल की। इस मामले में अब तक तृणमूल कांग्रेस नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी रजत मजूमदार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने हाल ही में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता राबिन देब और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम से पूछताछ की है।


अपनी राय दें