• अफगानिस्तान की नई सरकार को ओबामा का समर्थन

    अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान की नई सरकार के प्रति अपना समर्थन जताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अशरफ गनी अहमदजई को रविवार को अफगानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति घोषित किया, जबकि उनके विरोधी अब्दुल्ला अब्दुल्ला को मुख्य कार्यकारी का पद दिया गया। इससे पहले दोनों के बीच राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाने को लेकर सहमति हुई थी। ...

    वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान की नई सरकार के प्रति अपना समर्थन जताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अशरफ गनी अहमदजई को रविवार को अफगानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति घोषित किया, जबकि उनके विरोधी अब्दुल्ला अब्दुल्ला को मुख्य कार्यकारी का पद दिया गया। इससे पहले दोनों के बीच राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाने को लेकर सहमति हुई थी। राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाने को लेकर हुए समझौते के बाद ओबामा ने फोन पर अब्दुल्ला और अहमदजई से बात की और उन्हें इसके लिए बधाई दी।  व्हाइट हाउस के अनुसार, "राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान के साथ अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी और नई सरकार को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।" अब्दुल्ला ने 14 जून को हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव परिणाम स्वीकारने से इंकार कर दिया था, जिस वजह से देश राजनीतिक संकट के कगार पर पहुंच गया था।


अपनी राय दें