• न्यूजीलैंड में 2 भारतीय सांसद निर्वाचित

    न्यूजीलैंड में हाल में हुए आम चुनाव में भारतीय मूल के दो व्यक्ति सांसद निर्वाचित हुए हैं। समाचार पत्र 'न्यूजीलैंड हेराल्ड' ने सोमवार को बताया कि महेश बिंद्रा और परमजीत परमार सांसदों की सूची में शामिल हैं।...

    वेलिंग्टन | न्यूजीलैंड में हाल में हुए आम चुनाव में भारतीय मूल के दो व्यक्ति सांसद निर्वाचित हुए हैं। समाचार पत्र 'न्यूजीलैंड हेराल्ड' ने सोमवार को बताया कि महेश बिंद्रा और परमजीत परमार सांसदों की सूची में शामिल हैं।परमजीत परमार सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी के टिकट पर सांसद निर्वाचित गए हैं। महेश बिंद्रा, न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी की ओर से प्रत्याशी थे। प्रधानमंत्री जॉन की के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय पार्टी के मतों में बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2011 में पार्टी ने कुल मतों में से 47.31 फीसदी मत प्राप्त किए थे, जबकि इस चुनाव में पार्टी को कुल मतों में से 48.06 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं। नेशनल पार्टी ने न्यूजीलैंड में कुल 121 सीटों में से 61 सीटों पर जीत हासिल की हैं, जबकि 2011 में इसे 59 सीटें ही मिलीं थी।


अपनी राय दें