• एशियाई खेल (स्क्वॉश) : निकोल के आगे टिक नहीं सकीं दीपिका, कांस्य मिला

    भारत की महिला स्क्वॉश स्टार दीपिका पाल्लीकल को सोमवार को 17वें एशियाई खेलों में एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार मिली। दीपिका को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। दीपिका ने हमवतन और अपनी युगल जोड़ीदार जोशना चिनप्पा को रविवार को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया था। योरुमुल स्क्वॉश कोर्ट में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दीपिका हालांकि विश्व की सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी मलेशिया की निकोल डेविड के हाथों 3-0 से हार गईं। ...

    इंचियोन (दक्षिण कोरिया) | भारत की महिला स्क्वॉश स्टार दीपिका पाल्लीकल को सोमवार को 17वें एशियाई खेलों में एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार मिली। दीपिका को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। दीपिका ने हमवतन और अपनी युगल जोड़ीदार जोशना चिनप्पा को रविवार को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया था। योरुमुल स्क्वॉश कोर्ट में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दीपिका हालांकि विश्व की सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी मलेशिया की निकोल डेविड के हाथों 3-0 से हार गईं। निकोल ने विश्व की 12वीं वरीय दीपिका को 11-4, 11-4 और 11-5 से हराया। यह मैच 25 मिनट चला। दीपिका एशियाई खेलों में स्क्वॉश में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। एशियाई खेलों में दो बार कांस्य जीत चुके सौरभ घोषाल पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। सौरभ ने रविवार को पाकिस्तान के नासिर इकबाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। विश्व के 16वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी 28 वर्षीय घोषाल अब सेमीफाइनल में 2006 एशियाई खेलों के चैम्पियन मलेशिया के ओंग बेंग ही से खेलेंगे। ओंग ने हांगकांग के एयू चुन मिंग को हराया था।


अपनी राय दें