• उथप्पा और गंभीर की साझेदारी से लायंस पस्त

    हैदराबाद ! ओपनर जोडी रोबिन उथप्पा.46.और कप्तान गौतम गंभीर.60. के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने लाहौर लायंस पर तीन गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत र्दज की। चैम्पियंस लीग ट्वंटी.20 टूर्नामेंट के ग्रुप .ए. मैच में रविवार को कोलकाता ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था उसके स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण ने उसके इस फ ैसले को सही साबित करते हुए लायंस को 151 रन के स्कोर पर रोकने में शानदार गेंदबाजी की। अब तक अबूझ गेंदबाज बने हुए नारायण ने चार ओवर में मात्र नौ रन देकर तीन खिलाडियों को आउट किया। बाकी कसर पहले विकेट के लिए उथप्पा और गंभीर की साझेदारी ने पूरी कर दी। हालांकि उथप्पा के आउट होने के बाद लायंस ने मैच में वापसी करने के लिए पूरा संघर्ष किया।...

    नारायण की अबूझ गेंदबाजी :- हैदराबाद ! ओपनर जोडी रोबिन उथप्पा.46.और कप्तान गौतम गंभीर.60. के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने लाहौर लायंस पर तीन गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत र्दज की। चैम्पियंस लीग ट्वंटी.20 टूर्नामेंट के ग्रुप .ए. मैच में रविवार को कोलकाता ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था उसके स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण ने उसके इस फ ैसले को सही साबित करते हुए लायंस को 151 रन के स्कोर पर रोकने में शानदार गेंदबाजी की। अब तक अबूझ गेंदबाज बने हुए नारायण ने चार ओवर में मात्र नौ रन देकर तीन खिलाडियों को आउट किया। बाकी कसर पहले विकेट के लिए उथप्पा और गंभीर की साझेदारी ने पूरी कर दी। हालांकि उथप्पा के आउट होने के बाद लायंस ने मैच में वापसी करने के लिए पूरा संघर्ष किया। उथप्पा ने अपनी 46 रन की पारी में चार चौके और दो छक्के उडाए जबकि गंभीर ने शानदार 60 रन की पारी में आठ चौके जडे। चौथे विकेट पर बल्लेबाजी करने उतरे युसूफ पठान ने एक छक्के के सहारे 11 और रयान टेन डेषकाटे ने एक चौके के साथ 14 रन का योगदान किया। सुर्यकुमार यादव ने पांच गेंदों में एक चौका और एक छक्के के सहारे अविजित 14 रन बना अपनी टीम को विजयी लक्ष्य तक पहुंचा दिया। हालांकि विजय लक्ष्य तक पहुंचने में कोलकाता ने अपने छह विकेट गंवा दिए। लायंस की ओर से एजाज चीमा ने 42 रन देकर दो विकेट लिए। आसिफ रजा ने 10 रन पर एक. वहाब रियाज ने 25 रन पर एक. अदनान रसून ने 28 रन पर एक और मुस्ताफा इकबाल ने 25 रन पर विकेट चटकाया। कोलकाता के स्पिनर नारायण को उनके शानदार तीन विकेट के लिए मैन आफ द मैच पुरस्कार मिला। इससे पहले कोलकाता ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया था। इससे पहले अहमद शहजाद.59. के शानदार अर्धशतक और उमर अकमल की 40 रन की तेज तर्रार पारी से लायंस ने सात विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। शहजाद ने 42 गेंदों पर 59 रन में पांच चौके और चार छक्के लगाए। अकमल ने 24 गेंदों पर 40 रन में तीन चौके और दो छक्के मारे 1ओपनर नासिर जमशेद ने 10 और वहाब रियाज ने नाबाद 14 रन बनाए 1 कोलकाता के गेंदबाजों ने सात वाइड सहित 17 अतिरिक्त लुटाए 1 क्वालीफायर से मुख्य टूर्नामेंट में पहुंची लाहौर लायंस की टीम 11 वें ओवर तक अच्छी स्थिति में रहने के बाद लडखड़ा गयी। लायंस को 11 वें ओवर में स्कोर एक विकेट पर 75 रन था लेकिन 16 वें ओवर तक उसने अपने छह विकेट 103 रन तक गंवा दिए 1 अकमल ने आखिरी चार ओवर में ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए लायंस को 151 रन तक पहुंचाया 1 वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए 1 पैट कमिंस .पीयूष चावला और कुलदीप यादव ने एक. एक विकेट लिया 1

अपनी राय दें