• ट्विटर पर पाकिस्तानी पप्पू बने बिलावल भुट्टो

    नई दिल्ली ! पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पुत्र और पाकि स्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नई पीढ़ी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के पूरे कश्मीर को भारत से आजाद कराने के बयान के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तरह तरह के ट्विट की बाढ़ आ गई है। अलग-अलग लोगों ने ट्विट करके बिलावल को किसी ने उन्हें पप्पू कहा है तो किसी ने इतिहास की क्लास लेने की सलाह दी है। ...

     भारत के खिलाफ कश्मीर पर दिए गए बयान से हो रही किरकिरीनई दिल्लीपाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पुत्र और पाकि स्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नई पीढ़ी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के पूरे कश्मीर को भारत से आजाद कराने के बयान के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट  ट्विटर पर तरह तरह के ट्विट की बाढ़ आ गई है।   अलग-अलग लोगों ने ट्विट करके  बिलावल को   किसी ने उन्हें पप्पू कहा है तो किसी ने इतिहास की क्लास लेने की सलाह दी है। कई लोगों ने दी इतिहास से सीख लेने की नसीहतबिलावल के बयान पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी टिप्पणी की है।    किसी ने लिखा है, बिलावल का बयान ऐसा है जैसे पाकिस्तानी हमें हथियार से नहीं मार सकते तो अब हंसा हंसा के मारेंगे। किसी और का कहना है  बिलावल पर रहम करो-बेचारे को पता नहीं था कि वह जिंदा लोगों के सामने बयान दे रहा था। एक व्यक्ति ने लिखा है..बिलावल के नानाजी 1000 साल तक युद्ध की बात करते थे. मां आजादी की बात करती थीं और अब बच्चा कश्मीर लेने की बात करता है। भले ही पीढी बदल जाये लेकिन विचारधारा नहीं बदलती।     मशहूर चरित्र अभिनेता एवं कामेडियन परेश रावल बाबू भाई के नाम से ट्विटर पर हैं। उन्होंने बिलावल पर कटाक्ष करते हए एक चुटकुला साक्षा किया है जिसमें बताया गया है कि एक पाकिस्तानी अगर चांद पर जाये तो परेशानी, दो पाकिस्तानी चांद पर जाये तो परेशानी लेकिन अगर सभी पाकिस्तानी चांद पर चले जायें तो समस्या ही खत्म।  फिल्म विक्की डोनर के मुख्य अभिनेता वीर दास ने लिखा है दिल्ली का मौसम बहुत सुहावना है।आई फोन 6 नहीं मिल रहा है।  मुल्तान में दिए  बिलावल के बयान पर पाकि स्तान की मशहूर पत्रकार मेहर तरार ने भी टिप्पणी की हैं। मेहर तरार कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ कथित संबंधों के कारण चर्चा में आयीं थीं। उन्होंने लिखा है, भारत को अपनी सीमा में घुसपैठ करने वाले चीनी जवानों के बारे में ध्यान देना चाहिए बजाय इसके कि वह पाकिस्तान की एक राजनीतिक रैली में गैर निर्वाचित बिलावल के बयान पर ध्यान दे।   खैरात में मिले पाकिस्तान से सपने देखना बंद करो, कहीं कश्मीर के चक्कर में पाकिस्तान न गंवा देना :  गिरिराज सिंह,भारतीय जनता पार्टी के सांसद एक युवा के रूप में बिलावल पहले ही मौजूदा स्थिति से अनभिज्ञ है। यह पाकिस्तान के लिये दुखदायी है : किरण बेदी  ,पूर्व आईपीएस अधिकारीभारत को अपनी सीमा में घुसपैठ करने वाले चीनी जवानों के बारे में ध्यान देना चाहिए बजाय इसके कि वह पाकिस्तान की एक राजनीतिक रैली में गैर निर्वाचित बिलावल के बयान पर ध्यान दे : मेहर तरार,पाकिस्तानी पत्रकार

अपनी राय दें