• 25 साल के गठबंधन को लग सकता है ग्रहण

    नई दिल्ली ! महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों के बटवारे पर शिवसेना के प्रस्ताव को भारतीय जनता पार्टी ने ठुकरा दिया है और इसी के साथ 25 साल पुराना यह गठबंधन खतरे में पड़ता जा रहा है। यही नहीं सीट बटवारे पर अंतिम निर्णय लेने के दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक के बाद ऐसे संकेत मिले हैं कि भाजपा ने महाराष्टï्र की लगभग 140 से 150 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार भी कर लिया है ...

     भाजपा ने शिवसेना के प्रस्ताव को नकारा  नई दिल्लीमहाराष्ट्र में विधानसभा सीटों के बटवारे पर शिवसेना के प्रस्ताव को भारतीय जनता पार्टी ने ठुकरा दिया है और इसी के साथ 25 साल पुराना यह गठबंधन खतरे में पड़ता जा रहा है। यही नहीं सीट बटवारे पर अंतिम निर्णय लेने के दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक के बाद ऐसे संकेत मिले हैं कि भाजपा ने महाराष्ट् की लगभग 140 से 150 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार भी कर लिया है जिससे साफ है कि भाजपा शिवसेना से समझौता न होने की स्थिति में अकेले भी चुनाव लड़ सकती है। हालांकि नई दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक के देर रात समाप्त होने के बाद भाजपा नेता राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि भाजपा शिवसेना के साथ गठबंधन तोडऩा नहीं चाहती लेकिन उन्होंने ऐसे संकेत भी दिए कि बात न बनने पर भाजपा महाराष्टï्र में अकेले भी चुनाव लड़ सकती है। रविवार को मची इस गहमागहमी के बीच मुंबई स्थित उद्धव ठाकरे के आवास मातृश्री में शिवसेना ने भी मैराथन बैठक की। सूचना के अनुसार, शिवसेना ने भी अकेले चुनाव लडऩे की तैयारी कर ली है। कुल मिलाकर भाजपा-शिवसेना के बीच 25 साल से चल रहा गठबंधन टूटने की दहलीज तक पहुंच गया है। ऐसी स्थिति में ऊंट किस करवट बैठेगा,  इसके लिए एक या दो दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। इससे  पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें उन्होंने उसे 119 सीट, अपनी पार्टी के लिए 151 सीट तथा बाकी 18 सीटें गठबंधन के बाकी दलों के लिए रखने की पेशकश की थी। भाजपा के महाराष्ट्र के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पास इस प्रस्ताव पर विचार करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि ठाकरे के प्रस्ताव में कुछ भी नया नहीं है।  भाजपा के महाराष्ट्र के नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि भाजपा इस गठबंधन को बनाए रखना चाहती है । वहीं इससे पहले शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में  विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कायम रखने के लिए अंतिम प्रयास जारी हैं। 

अपनी राय दें