• राकांपा ने कांग्रेस के प्रस्ताव को ठुकराया

    मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बटवारे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी कांग्रेस पार्टी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेने के लिए कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है जो रविवार की शाम खत्म हो रहा है। कांग्रेस ने राकांपा को 124 सीट देने का प्रस्ताव दिया था। ...

    निर्णय के लिए फिर अल्टीमेटमकांग्रेस ने राकांपा को 124 सीटों का दिया था प्रस्ताव  मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बटवारे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी कांग्रेस पार्टी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेने के लिए कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है जो रविवार की शाम खत्म हो रहा है। कांग्रेस ने राकांपा को 124 सीट देने का प्रस्ताव दिया था। अल्टीमेटम को ध्यान में रखते हुए सीटों के बटवारे को लेकर राकांपा के नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक नई दिल्ली में चल रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी बैठक कर सकते हैं। विधानसभा चुनावों में राकांपा 50 प्रतिशत सीटों पर लडऩा चाहती है जिसके अनुसार, 144 सीटें कांग्रेस और 144 सीटें राकांपा अपने पास रखना चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने उसके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और राकांपा को 124 सीटें देने की बात कही थी। सूत्रों के मुताबिक, अब कांग्रेस एक सीट बढ़ाकर 125 सीटें राकांपा को देने पर विचार कर रही है। 

अपनी राय दें