• बैडमिंटन : महिला टीम ने 32 वर्ष बाद जीता पदक

    इंचियोन (दक्षिण कोरिया) ! 17वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन रविवार को भारतीय महिला बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान दक्षिण कोरिया से 1-3 से हार गई। सेमीफाइनल में हारने के बावजूद भारतीय महिला टीम ने एशियाई खेलों में 32 वर्षो बाद कांस्य जीतने की उपलब्धि दोहराई। एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में भारत का यह कुल आठवां पदक रहा, हालांकि महिला वर्ग के टीम स्पर्धा में भारत ने इससे पहले 1982 में अपनी ही मेजबानी में कांस्य पदक जीता था।...

    एशियाई खेलइंचियोन (दक्षिण कोरिया) !   17वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन रविवार को भारतीय महिला बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान दक्षिण कोरिया से 1-3 से हार गई। सेमीफाइनल में हारने के बावजूद भारतीय महिला टीम ने एशियाई खेलों में 32 वर्षो बाद कांस्य जीतने की उपलब्धि दोहराई। एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में भारत का यह कुल आठवां पदक रहा, हालांकि महिला वर्ग के टीम स्पर्धा में भारत ने इससे पहले 1982 में अपनी ही मेजबानी में कांस्य पदक जीता था।भारत इससे पहले तेहरान एशियाई खेलों-1974 में एक पदक, 1982 में अपनी ही मेजबानी में पांच पदक और सियोल एशियाई खेलों-1986 में बैडमिंटन स्पर्धा में एक पदक हासिल किया था।रविवार को देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने ग्येंगयांग जिम्नेजियम में हुए मुकाबले का पहला एकल मैच जीत भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त जरूर दिलाई, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी और लगातार तीन मैच हारकर स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गई।सायना ने तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में चौथी विश्व वरीयता प्राप्त जिह्यून सुंग को 21-12, 10-21, 21-9 से मात दिया। सायना ने यह मैच 56 मिनट में जीत लिया।इसके बाद अगले एकल मुकाबले में दोहरी विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता पी. वी. सिंधु पहला गेम जीतने के बावजूद छठी विश्व वरीयता प्राप्त योंजो बेई के हाथों 21-14, 18-21, 13-21 से हार गईं।सिंधु ने एक घंटा 19 मिनट तक कठिन संघर्ष किया, हालांकि उनके हारने के साथ ही भारतीय उम्मीदों को गहरा झटका लगा।विश्व बैडमिंटन महासंघ (डब्ल्यूएफआई) द्वारा एशियाई खेलों को मान्यता न मिलने के कारण हालांकि सायना और सिंधु की विश्व रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।दक्षिण कोरियाई टीम ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले युगल मुकाबले में एन. सिक्की रेड्डी और प्राद्न्या गडरे को हराकर मैच में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। रेड्डी और गडरे की जोड़ी सोयोंग किम और येना चांग की जोड़ी से सीधे गेमों में 16-21, 17-21 से हार गई।पी.सी. तुलसी के चौथा एकल मुकाबला हारने के साथ ही भारतीय महिला टीम स्वर्ण की दौड़ से बाहर हो गई। ह्योमिन किम ने तुलसी को सीधे गेमों में 21-21, 21-8 से हराया।दक्षिण कोरिया अब मौजूदा चैम्पियन और नौ बार की विजेता चीन से सोमवार को खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी।

अपनी राय दें