• सीटों के बंटवारे पर राकांपा का कांग्रेस को अल्टीमेटम

    मुंबई ! महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे में हो रही देर से खीझकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को कहा कि पार्टी आधी सीटों की मांग से कोई समझौता नहीं करेगी। राकांपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को एक दिन में फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को कहा, "हमने सुना है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में हमें 124 सीटें देना चाहती है। हमने कई बार उसे इस बात से अवगत कराया है कि हमें आधी सीटों से कम कतई मंजूर नहीं है।" उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं।...

    मुंबई !   महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे में हो रही देर से खीझकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को कहा कि पार्टी आधी सीटों की मांग से कोई समझौता नहीं करेगी। राकांपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को एक दिन में फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को कहा, "हमने सुना है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में हमें 124 सीटें देना चाहती है। हमने कई बार उसे इस बात से अवगत कराया है कि हमें आधी सीटों से कम कतई मंजूर नहीं है।"उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं।पटेल ने हालांकि इस बात को दोहराया कि राकांपा गठबंधन बरकार रखने के लिए इच्छुक है। कांग्रेस के 124 सीटों के प्रस्ताव को खारिज करते हुए पटेल ने कहा कि 2004 के चुनाव में इतनी सीटों पर राकांपा लड़ी थी। इसमें नया कुछ नहीं। पटेल ने कहा, "2009 में कांग्रेस ने महाराष्ट्र में लोकसभा की ज्यादा सीटें जीती थीं, इसलिए राकांपा को विधानसभा चुनाव में उसने कम सीटें दी थीं। लेकिन 2014 में एनसीपी ने चार, जबकि कांग्रेस ने लोकसभा की दो ही सीटें जीती है, इसलिए इस बार हम आधी सीटों (144 सीट) की मांग कर रहे हैं।"उन्होंने कहा कि राकांपा ने हमेशा संयम से काम लिया है। 2004 में राकांपा ने 71 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 69 सीटें। फिर भी एनसीपी ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद की मांग पर सहमती दे दी।उन्होंने कहा, "अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम 144 सीटों की मांग कर रहे हैं। यह कोई नई मांग नहीं है। पिछले कुछ महीनों में विभिन्न अवसरों व स्तरों पर कांग्रेस को इस बात से अवगत करा दिया गया था।"

अपनी राय दें