• प्रधानमंत्री जॉन का सत्ता पर कब्जा बरकरार

    वेलिंगटन ! न्यूजीलैंड में प्रधानमंत्री जॉन के की मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी नेशनल पार्टी ने शनिवार को हुए आम चुनाव में भारी जीत दर्ज कराकर सत्ता पर कब्जा बरकरार रखा है। इसके साथ ही के का तीन वर्षो के तीसरे कार्यकाल के लिए रास्ता साफ हो गया है। इस बीच देश की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कनलिफ ने आम चुनाव में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है।...

    न्यूजीलैंड : सत्ताधारी दल विजयी, विपक्ष ने हार स्वीकारीवेलिंगटन !   न्यूजीलैंड में प्रधानमंत्री जॉन के की मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी नेशनल पार्टी ने शनिवार को हुए आम चुनाव में भारी जीत दर्ज कराकर सत्ता पर कब्जा बरकरार रखा है। इसके साथ ही के का तीन वर्षो के तीसरे कार्यकाल के लिए रास्ता साफ हो गया है।इस बीच देश की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कनलिफ ने आम चुनाव में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पार्टी के समर्थकों को टेलीविजन पर संबोधित करते हुए कनलिफ ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री जॉन के को फोन कर तीसरी बार जीत के लिए बधाई दी है।कनलिफ ने कहा कि लेबर पार्टी 2017 के संसदीय चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए रविवार को तीन वर्षीय प्रचार अभियान शुरू करेगी।कनलिफ ने प्रचार के गंदे हथकंडों और जनता की आम निगरानी के आरोपों के संदर्भ में कहा कि यह प्रचार न्यूजीलैंड के इतिहास में अनोखा रहा है, जिसमें गंदी राजनीति और ओछे प्रदर्शन शामिल रहे, जिनकी पोल खुलने में महीनों और महीनों लग जाएंगे।प्रधानमंत्री के की नेशनल पार्टी अपने पहले दो कार्यकाल के मुकाबले इस बार और मजबूत होकर सत्ता में आई है।संसदीय चुनाव परिणाम के मुताबिक, जितने मतों की गिनती हो चुकी है, उसमें नेशनल को 48.2 प्रतिशत मत मिले हैं जिससे वह 120 सदस्यों वाली संसद में आसानी से 62 सीटों पर कब्जा कर सकती है।नेशनल की छोटी सहयोगी माओरी पार्टी के सांसदों की संख्या तीन से घटकर दो रह गई है।लेबर पार्टी को 24.52 प्रतिशत और उसकी साझेदार ग्रीन पार्टी को 10.02 प्रतिशत मत मिले जिससे वे 44 सीटों पर कब्जा कर सकेंगे।मध्यमार्गी न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी 8.87 प्रतिशत मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर पहुंची है और उसे संभवत: 11 सीटें मिलेंगी।इससे पहले देश भर में सुबह नौ बजे मतदान केंद्र खुले और मतदान शुरू हुआ।निर्वाचन आयोग के मुताबिक, लगभग 31 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 20 लाख 70 हजार ने मतदान किया। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड में संसदीय चुनाव के लिए मिश्रित सदस्य-आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली है, जिसका कार्यकाल अधिकतम तीन वर्षो का होता है। प्रत्येक मतदाता को दो मत देना होता है, एक अपने मतदाता प्रतिनिधि को, जबकि दूसरा अपनी पसंदीदा पार्टी को।इस चुनाव में 15 पार्टियां और कुल 554 उम्मीदवार मैदान में थे।

अपनी राय दें