• बैडमिंटन : भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में, कांस्य पक्का

    इंचियोन ! शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के नेतृत्व में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने शनिवार को इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों के महिला टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय महिला टीम ने ग्येंगयांग जिम्नेजियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैंड को 3-2 से हरा दिया।...

    इंचियोन !   शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के नेतृत्व में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने शनिवार को इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों के महिला टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय महिला टीम ने ग्येंगयांग जिम्नेजियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैंड को 3-2 से हरा दिया।सायना ने पहले एकल मुकाबले में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी रातचानोक इंतानोन को 21-15, 17-21, 21-18 से हराकर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। सायना को हालांकि इसके लिए एक घंटा सात मिनट तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा।विश्व चैम्पियनशिप में लगातार दो कांस्य पदक जीतने वाली पी. वी. सिंधु ने इसके बाद दूसरे एकल मुकाबले में बी. पोर्नटिप को एकतरफा मुकाबले में 30 मिनट में मात देकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। पोर्नटिप को सिंधु ने सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से हराया।इससे बाद हालांकि तीसरे एकल मुकाबले में पी. सी. तुलसी बुसानान ओंगबामरुं गफान से 21-12, 21-14 से हार गईं। अगले युगल मुकाबला भी थाईलैंड ने जीत लिया और मैच में 2-2 की बराबरी कर ली। एन. सीक्की रेड्डी और प्रद्न्या गडरे की जोड़ी चौथे युगल मुकाबले में बी. पोर्नटिप और कुंचला वोरविचितचाईकुल की जोड़ी से 17-21, 21-18, 16-21 से हार गई।ज्वाला गुट्टा की अनुपस्थिति में अश्विनी पोनप्पा, सिंधु के साथ आखिरी और निर्णायक युगल मुकाबले में उतरीं। सिंधु और पोनप्पा की जोड़ी ने टी. सैपसीरी और टी. साराली की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 21-17 से हरा दिया और भारतीय टीम को 3-2 से जीत दिला दी।

अपनी राय दें