• सीरिया : कुर्दो ने 18 आतंकवादियों को मार गिराया

    सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था ने शनिवार को बताया कि उत्तरी सीरिया में कुर्द मिलीशिया के साथ हुए संघर्ष में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 18 आतंकवादी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुर्की की सीमा से लगे अलेप्पो प्रांत के अयन अल-अरब शहर के सीमावर्ती इलाकों में कुर्द मिलीशिया, 'पीपल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स' (वाईपीजी) के सैनिकों और आईएस लड़ाकों के बीच जारी मुकाबलों में आईएस के कम से कम 18 आतंकवादी मारे गए हैं।...

    दमिश्क | सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था ने शनिवार को बताया कि उत्तरी सीरिया में कुर्द मिलीशिया के साथ हुए संघर्ष में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 18 आतंकवादी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुर्की की सीमा से लगे अलेप्पो प्रांत के अयन अल-अरब शहर के सीमावर्ती इलाकों में कुर्द मिलीशिया, 'पीपल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स' (वाईपीजी) के सैनिकों और आईएस लड़ाकों के बीच जारी मुकाबलों में आईएस के कम से कम 18 आतंकवादी मारे गए हैं।आईएस आतंकवादियों ने अयन अल-अरब क्षेत्र की ओर बढ़ने की कोशिश की थी। इलाके में नरसंहार के डर से हजारों सीरियाई कुर्द अयन अल-अरब से तुर्की सीमा की ओर पलायन कर गए हैं। तुर्की अधिकारियों ने कथित तौर पर विस्थापित कुर्दो के लिए सीमाएं खोल दी हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। इससे पहले कुर्द नेताओं ने इराक और तुर्की दोनों देशों के कुर्द समुदाय से सीरिया में अपने समुदाय के लोगों की मदद करने का निवेदन किया था। इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र के अध्यक्ष मसूद बरजानी ने अयन अल-अरब को बचाने के लिए शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हर उपाय करने का आग्रह किया था। सीरिया के उत्तरी हिस्सों में रहने वाली कुर्द आबादी आईएस आतंकवादियों के साथ लड़ाई में उलझी हुई है। सीरिया की 2.3 करोड़ की आबादी में 15 प्रतिशत आबादी कुर्दो की है।


अपनी राय दें