• एफपीआई ने भारतीय बाजार में जारी रखा निवेश

    विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 19 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार में निवेश जारी रखा। नेशनल सेक्युरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने 19 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान 35.424 करोड़ डॉलर (2,159.67 करोड़ रुपये) के शेयरों की लिवाली की। ...

    मुंबई | विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 19 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार में निवेश जारी रखा। नेशनल सेक्युरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने 19 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान 35.424 करोड़ डॉलर (2,159.67 करोड़ रुपये) के शेयरों की लिवाली की। बीते 12 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में एफपीआई ने 44.532 करोड़ डॉलर (2693.02 करोड़ रुपये) के शेयर की खरीदारी की थी, जिसके कारण शेयर बाजार को ऊंचाई मिली थी। एफपीआई शुक्रवार को शुद्ध खरीदार रहा। 19 सितंबर को उसने 2.531 करोड़ डॉलर (154.53 करोड़ रुपये) के शेयरों की लिवाली की। एनएसडीएल के मुताबिक, विदेशी निवेश की देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अनुपालन संबंधी जरूरतों को सरल करने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई), सब एकाउंट्स और क्वालिफाइड फॉरेन इन्वेस्टर (क्यूएफआई) जैसे विभिन्न विदेशी निवेशक श्रेणियों के लिए जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों में समानता के लिए इन सभी को एक नए निवेशक वर्ग एफपीआई में मिला दिया गया है।


अपनी राय दें