• निशानेबाज जीतू राय को उप्र सरकार देगी 50 लाख रुपये

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन में जारी 17वें एशियाई खेलों में शनिवार को देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले निशानेबाज जीतू राय को 50 लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश निवासी जीतू राय के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर खुशी व्यक्त की है।...

    लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन में जारी 17वें एशियाई खेलों में शनिवार को देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले निशानेबाज जीतू राय को 50 लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश निवासी जीतू राय के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर खुशी व्यक्त की है।जीतू राय ने 50 मिटर पिस्टल स्पर्धा के पुरुष वर्ग में सोने पर निशाना साधा और देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इसी महीने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले तथा पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त जीतू रॉय ने शनिवार को स्पर्धा के बेहद संघर्षपूर्ण फाइनल दौर में 186.2 अंक हासिल किए। जीतू ने ग्लासगो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलो में भी स्वर्ण जीता था।

अपनी राय दें