• चीन में तूफान से 8 लोगों की मौत

    चीन में कालमेगी तूफान के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 17 सितंबर को युन्नान प्रांत स्थित एक स्कूल की पहली मंजिल पर फंसे 395 छात्रों और शिक्षकों के एक समूह को बचा लिया गया है।...

    बीजिंग| चीन में कालमेगी तूफान के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 17 सितंबर को युन्नान प्रांत स्थित एक स्कूल की पहली मंजिल पर फंसे 395 छात्रों और शिक्षकों के एक समूह को बचा लिया गया है।बुधवार से लगातार हो रही भारी बारिश से 53 प्रांतों और युन्नान के शहरों में बाढ़ आ गई है, जिसके कारण 39 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इससे 34.30 करोड़ युआन (5.5 करोड़ डॉलर) की आर्थिक क्षति हुई है।  हैनान प्रांत में मंगलवार सुबह आए तूफान से हैनान, ग्वांगदोंग और ग्वांगशी के इलाकों में 50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।


अपनी राय दें