• आतंकवाद के खिलाफ ईरान मदद कर सकता है : केरी

    अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि ईरान इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई और उनके सफाए में भूमिका अदा कर सकता है। 'अलजजीरा' के अनुसार, इराक मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए केरी ने कहा कि आतंकवाद की समाप्ति के लिए विश्व के हर देश के लिए कोई न कोई भूमिका है। ...

    न्यूयार्क | अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि ईरान इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई और उनके सफाए में भूमिका अदा कर सकता है। 'अलजजीरा' के अनुसार, इराक मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए केरी ने कहा कि आतंकवाद की समाप्ति के लिए विश्व के हर देश के लिए कोई न कोई भूमिका है। केरी ने कहा, "ईरान सहित विश्व के सभी देशों के लिए कोई न कोई भूमिका मौजूद है।" सप्ताह की शुरुआत में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनेई ने कहा था कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका की ओर से सहयोग मांगने वाले प्रस्ताव को निजी रूप से खारिज कर दिया है।  ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने भी आगाह किया था कि हवाई हमले के जरिए इस्लामिक स्टेट के खतरनाक रूप को समाप्त नहीं किया जा सकता।  केरी का यह बयान ईरान और विश्व की छह महाशक्तियों के बीच शुक्रवार को परमाणु कार्यक्रम को लेकर शुरू हुई बैठक के दिन आया है।


अपनी राय दें