• वर्षा बाधित मैच में नार्दन ने कोबराज को कुचला

    रायपुर ! केन विलियम्सन के तूफानी शतक के सहारे नार्दन डिस्टि्रक्टस के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी केप कोबराज के रास्ते में वर्षा बडी बाधा साबित हुई और चैम्पियंस लीग टं्वटी.20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत उसे 33 रन से मैच गंवाना पडा। इससे पहले 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोबराज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनर स्टाइन वान जाईल पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि हाशिम अमला.20. छठे ओवर की अंतिम गेंद पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक विल्सन को कैच थमा बैठे। अमला ने 14 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 20 रन जोडे। ...

    रायपुर !   केन विलियम्सन के तूफानी शतक के सहारे नार्दन डिस्टि्रक्टस के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी केप कोबराज के रास्ते में वर्षा बडी बाधा साबित हुई और चैम्पियंस लीग टं्वटी.20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत उसे 33 रन से मैच गंवाना पडा।     इससे पहले 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोबराज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनर स्टाइन वान जाईल पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि हाशिम अमला.20. छठे ओवर की अंतिम गेंद पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक विल्सन को कैच थमा बैठे। अमला ने 14 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 20 रन जोडे।     दोबारा वर्षा आने से पहले रोबिन पीटरसन 24 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 17 रन बनाकर नाबाद थे जबकि दूसरे छोर पर ओमफिले रामेला पांच गेंद पर चार रन बनाकर टिके हुए थे। जब वर्षा शुरू हुई तब कोबराज की टीम 7.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 44 रन बना चुकी कोबराज की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच गंवाना पडा।     नार्दन की ओर से ट्रेंट बोल्ट दो ओवर में आठ रन देकर एक विकेट और स्काट कुग्गेलेजिन ने एक ओवर में 11 रन एक विकेट लिया। विलियम्सन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आपं द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।इससे पहले नार्दन ने ओपनर केन विलियम्सन.नाबाद 101. के तूफानी नाबाद शतक और उनकी ओपनर एंटन डेवसिच.67. के साथ 140 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत केप कोबरास के खिलाफ पांच विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाया।     विलियम्सन ने अपने ट्ंवटी.20 करियर की र्सवश्रेष्ठ पारी खेलते हुए मात्र 49 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के उडाकर नाबाद शतक ठोका। उन्होंने वेर्नोन फिलेंडर की गेंद पर छक्का उडाकर अपना पहला ट्ंवटी.20 शतक बनाया। उनकी इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड की क्वालीफायर टीम ने 200 का आकंडा पार किया और इस टूर्नामेंट में 200 रन पार करने वाली वह पहली टीम बन गई।     केप कोबराज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और कीवी टीम ने इस फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए 13.4 ओवर में 140 रन की ओपनिंग साझेदारी कर डाली। विलियम्सन ने अपने 50 रन 25 गेंदों में और 100 रन 48 गेंदों में पूरे किए।     डेवसिच ने अपने 50 रन 38 गेंदों में पूरे किए। उन्होंने 46 गेंदों पर 67 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया। विकेटकीपर बी.जे वाटलिंग ने 20 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।     हालांकि नार्दन डिस्टि्रक्टस के तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान डेनियल फिलन. स्काट स्टाइरिस और डेरिल मिचेल स्कोरर को ज्यादा तकलीफ दिए बिना पैवेलियन लौट आए लेकिन विलियम्सन ने ताबडतोड प्रहार करते हुए कोबराज को कोई मौका नहीं दिया। कोबराज की तरफ से चार्ल लेंगवेल्ट ने 27 रन पर दो विकेट और फिलेंडर ने 39 रन पर दो विकेट लिए।

अपनी राय दें