• कलयुगी बीटा ने मां को पीट-पीटकर मार डाला

    बिलासपुर ! मामूली बात को लेकर एक युवक ने लाठी से पीटकर अपनी वृद्घ मां को मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि आरोपी युवक कल रात अपने ससुराल से लौटा था और गुरुवार की सुबह घटना को अंजाम दे दिया। आरोपी अपनी मां की हत्या करने के बाद लाश के पास करीब चार घंटे तक बैठा रहा। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।...

    पिता से गाली-गलौज कर रहे बेटे को रोकाबिलासपुरमामूली बात को लेकर एक युवक ने लाठी से पीटकर अपनी वृद्घ मां को मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि आरोपी युवक कल रात अपने ससुराल से लौटा था और गुरुवार की सुबह घटना को अंजाम दे दिया। आरोपी अपनी मां की हत्या करने के बाद लाश के पास करीब चार घंटे तक बैठा रहा। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरहाभाठा राजीव गांधी चौक के पास रहने वाले पन्ना लाल सूर्यवंशी का 35 वर्षीय पुत्र कृष्णा जो दो सप्ताह पूर्व अपने ससुराल ग्राम मटियारी अपनी पत्नी और बच्चों के पास गया हुआ था। बुधवार की रात आरोपी वहां से घर लौटा और रात को माता-पिता के साथ भोजन करने के बाद सो गया सुबह 7 बजे के लगभग कृष्णा उठा और चार नाश्ता करने के बाद करीब 10 बजे के लगभग अचानक अपने पिता पन्नालाल से गाली गलौज करने लगा। पुत्र की इस हरकत को देख कर मां उमा गढ़ेवाल ने पुत्र को समझाने का प्रयास किया। इससे वह और उग्र हो गया। पुत्र का गुस्सा देखकर पिता पन्नालाल घर से निकलकर अपने भाई के यहां चले गए। इस बीच पुत्र को मां समझाती रही तभी अचानक आरोपी पुत्र ने घर के अंदर लाठी से पीट-पीटकर अपनी मां को मौत की नींद सुला दिया। हत्या करने के बाद आरोपी अपनी मां की लाश के पास ही बैठा रहा। दोपहर दो बजे के लगभग पन्नालाल की दुकान के किराएदार परवानी ट्रेडर्स के मालिक के पास आरोपी कृष्णा के बड़े भाई का फोन आया और उसने अपनी मां से बात कराने की बात कही। श्री परवानी मोबाइल लेकर घर के अंदर गए जहां उन्होंने देखा कि कृष्णा की मां जमीन पर पड़ी हुई है और पुत्र कृष्णा तखत के उपर बैठा हुआ है। श्री परवानी ने जब कृष्णा से पूछा कि इस तरह उसकी मां जमीन में क्यों लेटी है, अगर तबियत खराब है तो उसे तखत में लेटा दो। इतना सुनते ही आरोपी ने कहा कि उसकी मां पांच घंटे से इसी तरह जमीन में सो रही है। कृष्ण की बात सुनने के बाद किराएदार श्री परवानी को कुछ शक हुआ और मोबाइल में उन्होंने इसकी जानकारी पन्नालाल के बड़े पुत्र को देने के बाद आजू-बाजू में रहने वाले कृष्णा के रिश्तेदारों को भी दी। उसके बाद पड़ोस में रहने वाले कुछ रिश्तेदारों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना का स्टाफ घटनास्थल पहुंचा। जब पुलिस घर के अंदर घुसी तब आरोपी तखत में ही बैठा हुआ था और उसकी 65 वर्षीय मां जमीन में मृत पड़ी थी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का मामला दर्ज करने के बाद उससे पूछताछ कर रही है।मानसिक स्थिति ठीक नहींबताया जाता है कि आरोपी कृष्णा की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं है। उसकी हरकत की वजह से उसकी पत्नी अपने दो मासूम बच्चों को लेकर अपने मायके ग्राम मटियारी चली गई है। उसके भाई भी अलग-अलग रहते हैं। आरोपी कृष्णा अपने माता-पिता के साथ रहता था। कृष्णा मानसिक स्थिति जिस दिन ठीक रहती उस दिन वह अपने बच्चों और पत्नी से मिलने ग्राम मटियारी जाता और वहां कुछ दिन बिताने के बाद वह वापस घर आ जाता था।.... तो पिता की भी कर देता हत्यागुरुवार की सुबह 10 बजे के लगभग जब आरोपी अपने पिता पन्नालाल से गाली गलौज करना शुरु किया तब पिता वहां से निकल गए अगर  घर में ही रुके रहता तो शायद आरोपी पिता को भी मौत के घाट उतार देता। लेकिन पत्नी श्रीमती उमा गढ़ेवाल ने अपने पति को ही घर से जाने के लिएि कहा। पत्नी की बात सुनने के बाद पति पन्नालाल जरहाभाठा में रहने वाले अपने भाई के घर चले गए।

अपनी राय दें