• पिएरो भारत पहुंचे, कहा कि आईएसएल के लिए पूरी तरह तैयार

    इटली के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी और विश्व कप जीतने वाली इटेलियन टीम के सदस्य रहे एलेसांद्रो डेल पिएरो गुरुवार को भारत पहुंचे। वह आगामी इंडियन सॉकर लीग (आईएसएल) में दिल्ली डायनामोज टीम के सदस्य हैं। आईएसएल का आयोजन 12 अक्टूबर से 20 दिसम्बर तक होना है। पिएरो ने कहा कि वह डायनामोज के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ अभ्यास करना चाहते हैं। बकौल पिएरो, "मेरे लिए नए साथियों और नए कोचिंग स्टाफ के साथ अभ्यास करना अच्छा अनुभव होगा। मैं आईएसएल के लिए तैयार हूं।"...

    नई दिल्ली | इटली के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी और विश्व कप जीतने वाली इटेलियन टीम के सदस्य रहे एलेसांद्रो डेल पिएरो गुरुवार को भारत पहुंचे। वह आगामी इंडियन सॉकर लीग (आईएसएल) में दिल्ली डायनामोज टीम के सदस्य हैं। आईएसएल का आयोजन 12 अक्टूबर से 20 दिसम्बर तक होना है। पिएरो ने कहा कि वह डायनामोज के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ अभ्यास करना चाहते हैं। बकौल पिएरो, "मेरे लिए नए साथियों और नए कोचिंग स्टाफ के साथ अभ्यास करना अच्छा अनुभव होगा। मैं आईएसएल के लिए तैयार हूं।"इटली के क्लब युवेंतस के इस महान खिलाड़ी ने कहा कि आईएसएल के ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर खेलना उनके लिए सम्मान की बात है और साथ ही साथ उन पर देश में फुटबाल को प्रोमोट करने की जिम्मेदारी भी है। इटली के महानतम खिलाड़ियों में शुमार पिएरो ने अपने देश के लिए 91 मैच खेले। उन्होंने युवेंतस में 19 साल बिताए। इनमें से 11 साल वह टीम के कप्तान रहे। 2012 में जब पिएरो ने युवेंतस का साथ छोड़ा तब तक वह क्लब के लिए 700 से अधिक मैच खेल चुके थे। पिएरो ने युवेंतस के लिए कुल 289 गोल किए। उनके टीम में रहते हुए युवेंतस ने आठ सेरी-ए खिताब, एक चैम्पियंस लीग खिताब और एक कोप्पा इटालिया खिताब जीता।


अपनी राय दें