• फुटबाल : मार्की खिलाड़ी के तौर पर मुम्बई एफसी से जुड़े लुंगबर्ग

    इंडियन सॉकर लीग (आईएसएल) की मुम्बई एफसी टीम ने भारत में होने वाली इस फुटबाल टूर्नामेंट के लिए स्वीडन और आर्सेनल के पूर्व खिलाड़ी फ्रेडी लुंगबर्ग के साथ करार किया है। वह क्वब के मार्की खिलाड़ी होंगे। इंग्लिश प्रीमियर लीग आर्सेनल, वेस्ट हैम युनाइटेड और हाल्म्सस्टैड्स बीके के लिए खेल चुके लुंगबर्ग एक मिडफील्डर के तौर पर अपने साथ अपार अनुभव लेकर मुम्बई एफसी के साथ जुड़ रहे हैं।...

    नई दिल्ली | इंडियन सॉकर लीग (आईएसएल) की मुम्बई एफसी टीम ने भारत में होने वाली इस फुटबाल टूर्नामेंट के लिए स्वीडन और आर्सेनल के पूर्व खिलाड़ी फ्रेडी लुंगबर्ग के साथ करार किया है। वह क्वब के मार्की खिलाड़ी होंगे। इंग्लिश प्रीमियर लीग आर्सेनल, वेस्ट हैम युनाइटेड और हाल्म्सस्टैड्स बीके के लिए खेल चुके लुंगबर्ग एक मिडफील्डर के तौर पर अपने साथ अपार अनुभव लेकर मुम्बई एफसी के साथ जुड़ रहे हैं।लुंगबर्ग ने आर्सेनल के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2003-04 सत्र में हिस्सा लिया था। उस साल इस क्लब ने प्रीमियर लीग खिताब जीता था और अजेय रहा था। 2008 में आर्सेनल के मैनेजर आर्सीन वेगनर ने इस खिलाड़ी को क्लब के शीर्ष-50 खिलाड़ियों की सूची में 11वें स्थान पर रखा था। लुंगबर्ग ने स्वीडन के लिए कुल 75 मैचों में 14 गोल किए।मुम्बई एफसी के मालिक और बालीवुड स्टार रणबीर कपूर ने भी लुंगबर्ग के साथ करार को लेकर खुशी जाहिर की।


अपनी राय दें