• चीन की प्रथम महिला का स्कूल दौरा

    चीन की प्रथम महिला पेंग लियुआन ने गुरुवार को नई दिल्ली में एक स्कूल का दौरा किया और वहां विद्यार्थियों से मिलीं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग तीन-दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।...

    नई दिल्ली | चीन की प्रथम महिला पेंग लियुआन ने गुरुवार को नई दिल्ली में एक स्कूल का दौरा किया और वहां विद्यार्थियों से मिलीं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग तीन-दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।राष्ट्रीय राजधानी स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में पेंग एक घंटे तक रहीं, इस दौरान उन्होंने इस मौके के लिए खास रूप से चयनित छात्र-छात्राओं से बातचीत और कैलीग्राफी की। पेंग ने कहा, "हम सबके लिए नई चीजें सीखना और अपने जीवन में तय किए गए लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना महत्वपूर्ण है।" यह स्कूल शंघाई स्थित एक स्कूल के साथ समन्वय के तहत दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम भी संचालित करता है, जिसमें भारतीय विद्यार्थियों को ताईची एवं कैलीग्राफी और चीन के विद्यार्थियों को कथक एवं योग सिखाया जाता है। पेंग ने सौहाद्र्र का परिचय देते हुए बच्चों को गले लगाया, उनका चुंबन लिया और उनमें किताबें भी बांटीं। स्कूल की प्रधानाचार्या मधुलिका सेन ने आईएएनएस को बताया, "बच्चों के लिए यह बेहद उत्साहवर्धक पल था। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। पेंग को हमने रबींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा भी उपहार में दी।" पेंग लियुआन (51) एक गायिका है और चीन में देशभक्ति लोग गीतों के लिए काफी मशहूर और लोकप्रिय हैं। पेंग चीन के शांगडोंग प्रांत में एक कलाकार परिवार में जन्मी थीं। पेंग पारंपरिक जातीय संगीत में मास्टर डिग्री प्राप्त हैं और इस समय आर्ट एकेडमी ऑफ द पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की डीन हैं। वह मेजर जनरल के पद पर हैं।


अपनी राय दें