• विकास की रणनीति मिलकर बनाएं भारत, चीन : शी

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को कहा कि भारत और चीन के विकास के लक्ष्य समान हैं और इन्हें रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने की जरूरत है। ...

    नई दिल्ली | चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को कहा कि भारत और चीन के विकास के लक्ष्य समान हैं और इन्हें रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने की जरूरत है। शी ने राष्ट्रपति भवन में संवाददाताओं से कहा कि दोनों देशों को आर्थिक और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने की जरूरत है। चीन के राष्ट्रपति ने कहा, "भारत और चीन विश्व के लिए अवसर पैदा कर सकते हैं। हमें अपनी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "हमारे विकास के समान लक्ष्य हैं, यह महत्वपूर्ण है कि हम विकास की रणनीतियां साथ मिलकर बनाएं।" शी ने कहा, "पहला लक्ष्य हमारी दोस्ती को आगे बढ़ाना है। हम एकदूसरे की संस्कृति के प्रशंसक हैं और उसका सम्मान करते हैं। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम एकदूसरे का सम्मान करें और दोस्ती को बढ़ाएं।" उन्होंने कहा कि दूसरा लक्ष्य पारस्परिक सहयोग को बढ़ाना और द्विपक्षीय संबंध की संभावनाओं का इस्तेमाल करना और तीसरा विकास की रणनीतियां साथ मिलकर बनाना है।शी और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसके बाद शी से मुलाकात की। इसके बाद हैदराबाद हाउस में मोदी और शी के बीच वार्ता शुरू हुई, जिस दौरान सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।इस वार्ता में व्यापार और निवेश वार्ता के मुख्य एजेंडे में रहेगा और आधारभूत संरचना व रेलवे क्षेत्र सहित अन्य पर समझौता होने की भी संभावना है। शी तीन-दिवसीय भारत दौरे पर बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे और उसी दिन रात में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए।


अपनी राय दें