• इराक में जमीनी युद्ध नहीं लड़ेगा अमेरिका : ओबामा

    फलोरिडा ! अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज अपने देशवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अमेरिका अब इराक में जमीनी लड़ाई नहीं लड़ेगा। यहाँ के मैकडिल वायु सेना बेस में श्री ओबामा ने कहा .. मैं स्पष्ट कर देना चाता हूँ कि इराक में तैनात अमेरिकी सेना वहाँ युद्ध में भाग नहीं लेगी। ...

    फलोरिडा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज अपने देशवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अमेरिका अब इराक में जमीनी लड़ाई नहीं लड़ेगा।     यहाँ के मैकडिल वायु सेना बेस में श्री ओबामा ने कहा .. मैं स्पष्ट कर देना चाता हूँ कि इराक में तैनात अमेरिकी सेना वहाँ युद्ध में भाग नहीं लेगी। हम युद्ध में भाग ले रहे सहयोगी देशों को प्रशिक्षित करेंगे तथा उनकी मदद करेंगे।..     अमेरिका की सेना के एक अधिकारी मार्टिन डेम्पसे ने कल दिए बयान में कहा था कि इराक में इस्लामिक स्टेट आईएस से निपटने तथा उत्तरी शहर मोसुल को उनके कब्जे से मुक्त कराने के लिए अमेरिका सेना वहाँ जमीनी कार्रवाई कर सकती है।     इससे पहले अमेरिका ने इराक में आईएस के खिलाफ 160 से अधिक हवाई हमले किए तथा इराकी सेना की सहायता के लिए 16 सौ से भी अधिक सलाहकार तैनात किए थे।

अपनी राय दें