• चैम्पियंस लीग : डॉशेट, रसेल ने नाइट राइड्र्स को दिलाई विजयी शुरुआत

    हैदराबाद ! आंद्रे रसेल 58 और रियान टेन डॉशेट नाबाद 51 के जोरदार अर्धशतकों से आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को बुधवार को छह गेंद शेष रहते तीन विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। नाइटराइडर्स ने चेन्नई के चार विकेट पर 157 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर को 19 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाकर पार कर लिया। रसेल ने 25 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 58 रन की मैच विजयी पारी खेली। डॉशेटे ने 40 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 51 रन ठोककर नाइटराइडर्स को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। डॉशेटे और रसेल ने छठे विकेट के लिए 80 रन की बेशकीमती साझेदारी कर नाइटराइडर्स को पांच विकेट पर 51 रन की नाजुक स्थिति से उबारकर जीत की राह पर डाल दिया। रसेल 17वें ओवर में टीम के 131 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन डॉशेट ने पैट कमिंश नाबाद आठ के साथ कोलकाता को जीत की मंजिल पर पहुंचाकर ही दम लिया।...

    चेन्नई सुपर किंग्स को दी तीन विकेट से मात :- हैदराबाद ! आंद्रे रसेल 58 और रियान टेन डॉशेट नाबाद 51 के जोरदार अर्धशतकों से आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को बुधवार को छह गेंद शेष रहते तीन विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। नाइटराइडर्स ने चेन्नई के चार विकेट पर 157 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर को 19 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाकर पार कर लिया। रसेल ने 25 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 58 रन की मैच विजयी पारी खेली। डॉशेटे ने 40 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 51 रन ठोककर नाइटराइडर्स को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। डॉशेटे और रसेल ने छठे विकेट के लिए 80 रन की बेशकीमती साझेदारी कर नाइटराइडर्स को पांच विकेट पर 51 रन की नाजुक स्थिति से उबारकर जीत की राह पर डाल दिया। रसेल 17वें ओवर में टीम के 131 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन डॉशेट ने पैट कमिंश नाबाद आठ के साथ कोलकाता को जीत की मंजिल पर पहुंचाकर ही दम लिया। चेन्नई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता के शीर्ष क्रम को झकझोरा और 21 रन पर चार विकेट लिए लेकिन उनका यह प्रदर्शन अन्य गेंदबाजों से सहयोग न मिल पाने के कारण चेन्नई को जीत नहीं दिला सका। कप्तान गौतम गंभीर छह, मनीष पांडे शून्य, मानवेंद्र बिस्ला दो, नेहरा का शिकार बने। युसूफ पठान एक को मोहित शर्मा ने आउट किया। कोलकाता ने अपने चार विकेट मात्र 21 रन पर गंवा दिए थे। उसका पांचवा विकेट सूर्य कुमार यादव 19 के रूप 51 के स्कोर पर गिरा। नेहरा ने रसेल को बोल्ड किया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इससे पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो के आखिरी पांच ओवरों में ताबड़तोड़ प्रहारों सें चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन नाइटराइडर्स ने अंतत: इसे पार कर लिया। धोनी ने मात्र 20 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन ठोके जबकि ब्रावो ने 28 गेंदों में दो चौकों और दो छक्को के सहारे 28 रन जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवे विकेट की अविजित साझेदारी में 7.3 ओवर में 71 रन ठोक डाले। चेन्नई ने आखिरी पांच ओवर में 49 रन बटोरे। धोनी ने तेज गेंदबाज उमेश यादव की पारी की आखिरी गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा जो लांग ऑन बाउंड्री को पार करता हुआ ऊपरी मंजिल पर जा गिरा। धोनी ने ब्रावो के साथ अपनी टीम को 13वें ओवर में चार विकेट पर 86 रन की नाजुक स्थिति से उबारते हुए 157 रन तक पहुंचाया। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ड्वेन स्मिथ 20 और ब्रैडन मैकुलम 22 ने पहले विकेट के लिए चार ओवर में 37 रन की तेजतर्रार साझेदारी की। स्मिथ ने 13 गेंदों में चार चौके उडाए जबकि मैकुलम ने 19 गेंदों में तीन चौके लगाए। चेन्नई का पहला विकेट 37 के स्कोर पर गिरा जब स्मिथ लेग स्पिनर पीयूष चावला की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। मैकुलम को ऑफ स्पिनर युसूफ पठान ने पगबाधा किया। मैकुलम ने रिवर्स स्विप खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवाया। सुरेश रैना ने 24 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 28 रन बनाए लेकिन अबूझ स्पिनर सुनील नारायण ने उन्हें पगबाधा कर चेन्नई को गहरा झटका दे दिया। फाफ डू प्लेसिस 14 रन बनाने के बाद चावला की गेंद पर स्टंप हो गए। उन्होंने 16 गेंदों पर सिर्फ एक चौका लगाया। चेन्नई के चार विकेट 84 रन पर झटक कर नाइटराइडर्स हावी नजर आने लगे थे लेकिन धोनी और ब्रावो ने उसके बाद शानदार साझेदारी की। धोनी और ब्रावो के कुल पांच चौकों और चार छक्को ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दर्शकों को रोमांचित कर दिया। आखिरी गेंद पर धोनी के जबरदस्त छक्के पर तो दर्शक जैसे झूम उठे। नाइटराइडर्स की तरफ से चावला 26 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे लेकिन कमाल की गेंदबाजी नारायण ने की जिन्होंने चार ओवर में मात्र नौ रन देकर एक विकेट लिया। पठान को 16 रन पर एक विकेट मिला। पैट कमिंष ने चार ओवर में 49 रन और उमेश यादव ने चार ओवर में 43 रन लुटाए।

अपनी राय दें