• सरदार पटेल देखते तो न होती कश्मीर समस्या : अमित

    बीदर ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि अगर जम्मू कश्मीर का भारत में विलय का कार्य सरदार बल्लभ पटेल को सौपा गया होता तो न कश्मीर की समस्या पैदा होती और न ही भारत ने पाकिस्तान को अवैध रूप से राज्य के बडे हिस्से पर कब्जा करने दिया होता। ...

    बीदर  !  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि अगर जम्मू कश्मीर का भारत में विलय का कार्य सरदार बल्लभ पटेल को सौपा गया होता तो न कश्मीर की समस्या पैदा होती और न ही भारत ने पाकिस्तान को अवैध रूप से राज्य के बडे हिस्से पर कब्जा करने दिया होता।     श्री शाह ने यहां से 65 किलोमीटर दूर गोराता गांव में शहीद स्मारक की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को कश्मीर का मुद्दा अनसुलझा छोड देने के लिए कठघरे में खडा करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने 300 रजवाडों को भारत में मिलाने के लिए प्रयास किए और सफलता पाई। अगर उन्हें जम्मू.कश्मीर के मुद्दे में भी शामिल किया गया होता तो आज कश्मीर की समस्या सामने नहीं होती और पूरा राज्य देश का एका अभिन्न अंग होता।     श्री शाह ने कहा कि देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता इस तरह की थी कि उनके बाद उनका कोई भी परिजन राजनीति में नहीं आया। कोई नहीं जानता कि अभी वे लोग क्या कर रहे हैं। अपने संबोधन में श्री शाह ने केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने बिना वक्त गंवाएं तेजी से निर्णय लिए जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी आई।     उन्होंने कहा कि सरकार ने आधारभूत ढांचे के विकास के लिए परियोजनाओं  की घोषणा की तथा कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए कार्यक्रम चलाए गए।     श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार खाद्य पदार्थो पर सब्सिडी समाप्त करने के पश्चिमी देशों के दवाब में नहीं आई। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास सरकार की एक बडी उपलब्धि हैं।

अपनी राय दें