• शारदा घोटाला : मोहन बागान के अधिकारियों से पूछताछ

    कोलकाता ! प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कोलकाता फुटबाल क्लब मोहन बागान के अधिकारियों से करोड़ों रुपये के शारदा घोटाले के संबंध में पूछताछ की। जिन अधिकारियों से पूछताछ की गई, उनमें क्लब के महासचिव देबाशीष दत्ता भी शामिल थे। ईडी ने इसके पहले शहर के दो अन्य फुटबाल क्लबों के प्रमुख अधिकारियों से पूछताछ की। ...

    कोलकाता !   प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कोलकाता फुटबाल क्लब मोहन बागान के अधिकारियों से करोड़ों रुपये के शारदा घोटाले के संबंध में पूछताछ की। जिन अधिकारियों से पूछताछ की गई, उनमें क्लब के महासचिव देबाशीष दत्ता भी शामिल थे। ईडी ने इसके पहले शहर के दो अन्य फुटबाल क्लबों के प्रमुख अधिकारियों से पूछताछ की। दत्ता ने पूछताछ के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, "हमसे शारदा के साथ क्लब के प्रायोजक करार के बारे में पूछताछ की गई।"इसी सप्ताह इसके पहले ईस्ट बंगाल के अधिकारियों और कालीघाट क्लब के सचिव बबलू कोली से पूछताछ हुई थी।ईस्ट बंगाल के अधिकारी देबब्रत सरकार को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सीबीआई राज्य के इस सबसे बड़े घोटाले की जांच कर रही है।इस बीच दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक रतिकांत बसु को सीबीआई ने पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बसु को, 2011 में तीन टीवी चैनल शारदा समूह को बेचने के संबंध में सम्मन किया गया है। बसु तारा बैनर के तहत इन चैनलों का स्वामित्व रखते थे, और उनसे इन चैनलों की बिक्री के मामले में ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

अपनी राय दें