• अमेरिका में 1 करोड़ लोगों की आय 2 डॉलर प्रतिदिन

    वाशिंगटन ! अमेरिका में करीब एक करोड़ लोग ऐसे हैं, जो रोजाना दो डॉलर खर्च के साथ जी रहे हैं। उनका जीवन फूड स्टाम्प, सामाजिक कल्याण और सरकारी स्कूलों द्वारा दिए जाने वाले मुफ्त भोजन और सहायता के सहारे चलता है। यह बात ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन के शोधार्थी लॉरेंस चांडी ने कही। ...

    वाशिंगटन !   अमेरिका में करीब एक करोड़ लोग ऐसे हैं, जो रोजाना दो डॉलर खर्च के साथ जी रहे हैं। उनका जीवन फूड स्टाम्प, सामाजिक कल्याण और सरकारी स्कूलों द्वारा दिए जाने वाले मुफ्त भोजन और सहायता के सहारे चलता है। यह बात ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन के शोधार्थी लॉरेंस चांडी ने कही। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक चांडी ने कहा, "धन की अर्थव्यवस्था से बाहर रह रहे लोगों का जीवन काफी बदहाल है। उन्हें कभी भी बीमारी या मौत दबोच लेती है।"चांडी ने गरीबों पर प्रकाशित अपने अध्ययन में कहा कि अमेरिका में 4.6 करोड़ लोग 16 डॉलर प्रति दिन की गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं और दो करोड़ लोग प्रति दिन आठ डॉलर पर जी रहे हैं।चांडी के मुताबिक इस तबके की खास बात यह है कि ये लोग नगण्य आय पर सिर्फ सामाजिक कल्याण के भरोसे जी रहे हैं।चांडी ने अपने अध्ययन में कहा कि अमेरिका में नेताओं का मुख्य ध्यान मध्य वर्ग पर रहता है। इससे इस धारणा को बल मिलता है कि गरीबों की संख्या कम और अस्थायी है और मेहनत करने वाले धीरे-धीरे समृद्ध हो जाएंगे, लेकिन उनके मुताबिक सच्चाई यह है कि पिछली आधी सदी में गरीबी से अमीरी का सफर काफी धीमा रहा है।

अपनी राय दें