• सीरियाई हवाई हमले में 50 मरे

    मध्य प्रांत होम्स में इसी सप्ताह सीरिया के लड़ाकू विमानों के हमले में 12 बच्चों सहित कम से कम 48 लोग मारे गए। यह जानकारी सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षक (एसओएचआर) ने बुधवार को दी। एसओएचआर के मुताबिक, तेलबिस कस्बे में विरोधी मिलीशिया के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ये हवाई हमले सोमवार और मंगलवार को किए गए। मारे गए लोगों में वहां सक्रिय इस्लामिक लड़ाके और विद्रोही ब्रिगेड के लोग शामिल हैं। ...

    बेरुत | मध्य प्रांत होम्स में इसी सप्ताह सीरिया के लड़ाकू विमानों के हमले में 12 बच्चों सहित कम से कम 48 लोग मारे गए। यह जानकारी सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षक (एसओएचआर) ने बुधवार को दी। एसओएचआर के मुताबिक, तेलबिस कस्बे में विरोधी मिलीशिया के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ये हवाई हमले सोमवार और मंगलवार को किए गए। मारे गए लोगों में वहां सक्रिय इस्लामिक लड़ाके और विद्रोही ब्रिगेड के लोग शामिल हैं। लंदन स्थित एनजीओ ने कहा कि उसे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि हमले में दर्जनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फरवरी में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित कर संघर्ष में जुटे पक्षों से नागरिकों के खिलाफ हमले अविलंब बंद करने और पुराने शहर होम्स सहित आबादी वाले इलाकों की घेराबंदी हटाने का आग्रह किया था। संयुक्त राष्ट्र का आकलन है कि सीरियाई संघर्ष में 191,369 लोग मारे गए हैं जिनमें 9000 बच्चे हैं।


अपनी राय दें