• जलवायु सम्मेलन में मोदी की भागीदारी चाहते हैं बान

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून चाहते हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह न्यूयार्क में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लें। < महासचिव ने मंगलवार को कहा, "मैं वास्तव में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में उनकी भागीदारी चाहता हूं।"...

    संयुक्त राष्ट्र | संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून चाहते हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह न्यूयार्क में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लें। < महासचिव ने मंगलवार को कहा, "मैं वास्तव में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में उनकी भागीदारी चाहता हूं।"बान ने हालांकि, माना कि मोदी 27 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे, इस कारण उनके लिए जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में शरीक होना संभव नहीं होगा। भारत, चीन और रूस को छोड़कर 120 देशों के प्रमुख अगले मंगलवार को जलवायु परिवर्तन को लेकर होने वाली शिखर बैठक में शिरकत करेंगे। बान ने इसे आज के समय का निर्णायक मुद्दा करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने जलवायु परिवर्तन को संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस साल के सत्र का मुख्य मुद्दा भी करार दिया। बान ने कहा, "आज जलवायु परिवर्तन से जुड़े जिस सम्मेलन का एक सप्ताह तक आयोजन होगा उसके दो लक्ष्य हैं- अगले साल पेरिस में अर्थपूर्ण व सार्वभौमिक जलवायु समझौते के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति तैयार करना और दूसरा ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और लचीलापन लाने के लिए महात्वाकांक्षी कदम उठाना।"इस मुद्दे पर समर्थन जुटाने के लिए बान ने अभिनेता लियोनाडरे डिकैप्रियो द्वारा सम्मेलन के उद्घाटन भाषण दिए जाने की घोषणा की। महासचिव ने कहा कि वह डिकैप्रियो को जलवायु परिवर्तन के लिए संयुक्त राष्ट्र का शांतिदूत नियुक्त करते हैं। उन्होंने कहा, "उनकी वैश्विक प्रसिद्धि इस वैश्विक चुनौती के लिए सटीक है।"इस सम्मेलन से उम्मीद की जा रही है कि यह अगले वर्ष पेरिस में संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय संधि तैयार करने की प्रक्रिया में मदद करेगा। जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले पीपुल्स क्लाइमेट मार्च न्यूयार्क में निकाला जाएगा। बान ने कहा, "मैं जलवायु के मुद्दे पर मार्च करने वालों से हाथ मिलाऊंगा। हम अपने साझा भविष्य के लिए इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर उनके साथ खड़े रहेंगे।"


अपनी राय दें