• उपचुनाव के नतीजे हैरानी भरे : शिवसेना

    शिवसेना ने बुधवार को कहा 13 सिंतबर को हुए उपचुनाव का नतीजा 'अनापेक्षित और हैरानी भरा' है। इसने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले इससे सीखने की आवश्यकता है। ...

    मुंबई | शिवसेना ने बुधवार को कहा 13 सिंतबर को हुए उपचुनाव का नतीजा 'अनापेक्षित और हैरानी भरा' है। इसने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले इससे सीखने की आवश्यकता है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ इशारा करते हुए कहा, "मतदाताओं को हल्के में न लें। वे बहुत समझदार हैं। पांव जमीन पर रखें और हवा में तलवारबाजी न करें।"संपादकीय में यह बातें भाजपा को उत्तर प्रदेश और राजस्थान उपचुनाव में मिले झटके के बाद कही गई हैं। संपादकीय के मुताबिक, "चुनाव के नतीजे अनापेक्षित, हैरानी भरे हैं।"


अपनी राय दें