• चैम्पियन मुम्बई बाहर,सरपट दौडी लाहौर लायंस एक्सप्रेस

    रायपुर ! अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रर्दशन का खामियाजा गत चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को मंगलवार को नार्दन डिस्टि्रक्टस के हाथों छह विकेट की पराजय और चैम्पियंस लीग ट्ंवटी.20 टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पडा। मुम्बई इंडियंस की हार का फायदा पाकिस्तान की लाहौर लायंस टीम को मिला जिसने क्वालीफाइंग दौर से मुख्य टूर्नामेंट में जगह बना ली। ...

    रायपुर अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रर्दशन का खामियाजा गत चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को मंगलवार को नार्दन डिस्टि्रक्टस के हाथों छह विकेट की पराजय और चैम्पियंस लीग ट्ंवटी.20 टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पडा।     मुम्बई इंडियंस की हार का फायदा पाकिस्तान की लाहौर लायंस टीम को मिला जिसने क्वालीफाइंग दौर से मुख्य टूर्नामेंट में जगह बना ली। लाहौर लायंस ने इससे पहले अपने आखिरी मैच में श्रीलंकाई टीम र्सदन एक्सप्रेस को 55 रन से हराया था। लाहौर लायंस के साथ न्यूजीलैंड की नार्दन डिस्टि्रक्टस भी मुख्य टूर्नामेंट में पहुंच गई जिसने अपने सभी तीन क्वालीफाइंग मैच जीते। मुम्बई ने किया खासा निराश     वर्ष 2013 में आईपीएल और चैम्पियन लीग का खिताब जीतने वाली मुम्बई की टीम के लिए इस बार का प्रर्दशन खासा निराशाजनक रहा। बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रर्दशन के कारण मुम्बई नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। इस स्कोर को हासिल करने में कीवी टीम को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पडा।     हालांकि उसने लक्ष्य के नजदीक पहुंचते हुए कुछ विकेट गंवाए लेकिन मुम्बई का स्कोर इतना बडा नहीं था कि नार्दन डिस्टि्रक्टस को कोई परेशानी हो पाती। कीवी टीम ने 17.2 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।     केन विलियम्सन ने 36 गेंदों पर सात चौक ों और एक छक्के की मदद से 53 रन की मैच विजयी पारी खेली। एंटन डेवसिच ने 34 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 39 रन बनाए। कप्तान डेनियल फिलन ने 13 रन बनाए जबकि डेरिल मिशेल ने यार्कर मैन लसित मंलिगा के एक ओवर में चौका और छक्का उडाकर मुम्बई की उम्मीदों का ध्वस्त कर दिया।मिशेल 13 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।पांच शीर्ष बल्लेबाजों के 46 रन पर आउट हो जाने के बाद गत चैम्पियन मुम्बई इंडियंस के पुछल्ले बल्लेबाजों के संघर्ष ने उसे 132 रन के लडने लायक स्कोर तक पहुंचाया लेकिन यह स्कोर उसे जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था।     कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 24 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की सहायता से 31 रन. श्रेयस गोपाल ने 12 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन. लसित मंलिगा के आठ गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के लगाकर जोडे गए 20 रन तथा हरभजन सिंह के दस रन के योगदान से मुम्बई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 132 का स्कोर बना सकी।     न्यूजीलैंड की नार्दन डिस्टि्रक्टस ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए चौथे ही ओवर में सात रन के व्यक्तिगत स्कोर पर माइकल हसी को चलता कर दिया। जलज सक्सेना भी दस रन ही जोड सके और आउट हो गए। इसके बाद ओपनर लेंडल सिमंस स्टाइरिस की गेंद पर बोल्ड हो गये। आठवें ओवर में तीन विकेट खोने तक मुम्बई का स्कोर 34 रन था।     अम्बाती रायुडु.06. और आदित्या तारे.07. भी कुछ खास नहीं कर सके। पांच विकेट गिरने तक मुम्बई 11वें ओवर में केवल 46 रन ही जोड सकी थी। नार्दन डिस्टि्रक्टस की ओर से स्काट स्टाइरिस ने 21 पर तीन तथा टिम साउदी ने 24 रन पर तीन विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट ने एक और स्काट कुगेलेजिन ने एक विकेट झटका।      कप्तान मोहम्मद हफीज.67. के तूफानी अर्धशतक के बाद तेज गेंदबाज एजाज चीमा. 15 रन पर तीन विकेट. की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान की लाहौर लायंस ने श्रीलंकाई टीम र्सदन एक्सप्रेस को 55 रन से पीट दिया।     लाहौर लायंस ने छह विकेट पर 164 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद र्सदन एक्सप्रेस को 18 ओवर में 109 रन पर निपटा दिया।कप्तान हफीज ने 40 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 67 रन की मैच विजयी पारी खेली। चीमा ने चार गेंदों के अंतराल में तीन विकेट झटककर श्रीलंकाई टीम कों ऐसा झटका दिया जिससे वह अंत तक नहीं उबर सकी।     श्रीलंकाई टीम के चार बल्लेबाज कप्तान जेहान मुबारक.35. ओपनर तिलकरत्ने सम्पत.18. एंजेलो परेरा.16. और इशान जयरत्ने.16. ही दहाई की संख्या में पहुंच सके। चीमा ने चार गेंदों के अंतराल में कुशल परेरा.08. दानुष्का गुणतिलके.00. और सम्पत.18. के विकेट झटक कर र्सदन एक्सप्रेस को शुरूआत से ही बैकफुट पर ला दिया।     रही सही कसर वहाब रियाज नें 20 रन पर दो विकेट और अदनान रसूल ने 32 रन पर दो विकेट लेकर पूरी कर दी। हफीज और इमरान अली को एक.एक विकेट मिला। श्रीलंकाई टीम ने अपने आखिरी सात विकेट मात्र 29 रन जोडकर गंवा दिए और पूरी टीम 18 ओवर में 109 रन पर सिमट गई।     अपने अधरशतक और एक विकेट के लिए हफीज को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। हफीज ने 40 गेदों पर 67 रन में पांच चौके और चार छक्के उडाए। उन्होंने साद नसीम.31. के साथ चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 75 रन जोडे। हफीज आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए।     नसीम ने 25 गेंदों पर 31 रन में तीन चौके लगाए। ओपनर अहमद शहजाद ने 21 गेंदों पर 29 रन में चार चौके और उमर सिदि्दक ने 19 गेंदों पर 18 रन में दो चौके लगाए। श्रीलंकाई आलराउंडर फरवीज माहरुफ ने 28 रन देंकर तीन विकेट लिए।

अपनी राय दें