• सीरिया में सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष

    सीरिया में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क स्थित अल-जहरा जिले में कब्जा कर लिया था, लेकिन सरकारी बल उन्हें यहां से निकाल बाहर करने में सफल रहे। सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक संस्था ने यह जानकारी दी। सीरिया में विपक्ष को समर्थन देने वाली ब्रिटेन स्थित पर्यवेक्षक संस्था ने कहा कि विद्रोहियों को सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए वफादार सेना का मुकाबला करना पड़ा।...

    बेरुत | सीरिया में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क स्थित अल-जहरा जिले में कब्जा कर लिया था, लेकिन सरकारी बल उन्हें यहां से निकाल बाहर करने में सफल रहे। सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक संस्था ने यह जानकारी दी। सीरिया में विपक्ष को समर्थन देने वाली ब्रिटेन स्थित पर्यवेक्षक संस्था ने कहा कि विद्रोहियों को सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए वफादार सेना का मुकाबला करना पड़ा।सीरियाई राजधानी के मध्य इलाके में स्थित अल-जहरा जिला असद के समर्थकों का मुख्य गढ़ है और 2012 के बाद से अब तक यहां संघर्ष जैसी नौबत नहीं आई थी। संयुक्त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सीरिया में मार्च 2011 में शुरू हुए और अब तक जारी गृहयुद्ध में 1,91,369 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें से 9,000 नाबालिग थे।


अपनी राय दें