• मोदी करेंगे शी जिनपिंग की अगवानी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रोटोकॉल को दरकिनार कर स्वयं यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अगवानी करेंगे। भारत का दौरा गुजरात से शुरू करने वाले शी दुनिया के पहले नेता होंगे। चीन के राष्ट्रपति भारत के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को यहां पहुंच रहे हैं। गुजरात के बाद वे दिल्ली जाएंगे। ...

    अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रोटोकॉल को दरकिनार कर स्वयं यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अगवानी करेंगे। भारत का दौरा गुजरात से शुरू करने वाले शी दुनिया के पहले नेता होंगे। चीन के राष्ट्रपति भारत के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को यहां पहुंच रहे हैं। गुजरात के बाद वे दिल्ली जाएंगे।कोलंबो से बुधवार दोपहर शी यहां पहुंचेगे, जहां उनकी अगवानी के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी हवाईअड्डे पर मौजूद रहेंगे। शी, उनकी पत्नी पेंग लियुआन तथा उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाईअड्डे पर किसी देश के प्रमुख का यह पहला गार्ड ऑफ ऑनर होगा। ज्ञात सूत्रों ने  बताया कि भारतीय वायुसेना की टुकड़ी शी को गार्ड ऑफ ऑनर देगी। राज्य के मंत्री नितिन पटेल ने कहा कि शी के दौरे के दौरान चीन और गुजरात के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। अहमदाबाद को चीन के ग्वांगझू की तर्ज पर विकसित किया जा सकता है। मोदी और शी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में चीन के कम से कम 100 प्रतिनिधि, जबकि भारत के 80 व्यापारिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।


अपनी राय दें