• सेंसेक्स में 244 अंकों की गिरावट

    देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारों दिन सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244.48 अंकों की गिरावट के साथ 26,816.56 पर और निफ्टी 63.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,042.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.97 अंकों की गिरावट के साथ 26,998.07 पर खुला और 244.48 अंकों यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 26,816.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स ने 26,998.07 ऊपरी और 26,790.91 के निचले स्तर को छुआ।...

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारों दिन सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244.48 अंकों की गिरावट के साथ 26,816.56 पर और निफ्टी 63.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,042.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.97 अंकों की गिरावट के साथ 26,998.07 पर खुला और 244.48 अंकों यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 26,816.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स ने 26,998.07 ऊपरी और 26,790.91 के निचले स्तर को छुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.15 अंकों की गिरावट के साथ 8,070.35 पर खुला और 63.50 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 8,042.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,077.30 के ऊपरी और 8,030.00 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी का रुख देखा गया। मिडकैप 17.78 अंकों की तेजी के साथ 10,000.86 पर और स्मॉलकैप 78.73 अंकों की तेजी के साथ 11,245.52 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (0.41 फीसदी) और रियल्टी (0.18 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।


अपनी राय दें