• फीबा विश्व कप : पांचवी बार चैम्पियन बना अमेरिका

    अमेरिका फीबा बास्केटबॉल विश्व कप के फाइनल में सर्बिया को हरा कर लगातार दूसरी बार और कुल पांचवी बार विश्व चैम्पियन बनने में कामयाब रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रविवार को मेड्रिड के पालासियो डे डीपोर्ट्स स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में अमेरिका ने 129-92 से सर्बिया को हराया। ...

    मेड्रिड | अमेरिका फीबा बास्केटबॉल विश्व कप के फाइनल में सर्बिया को हरा कर लगातार दूसरी बार और कुल पांचवी बार विश्व चैम्पियन बनने में कामयाब रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रविवार को मेड्रिड के पालासियो डे डीपोर्ट्स स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में अमेरिका ने 129-92 से सर्बिया को हराया। अमेरिका ने 1994 के फाइनल में रूस के खिलाफ रिकॉर्ड 137 अंक अर्जित किए थे। गौरतलब है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई लोगों का मानना था कि अमेरिका सर्वोत्तम टीम नहीं है। लेकिन फाइनल में पहुंचने से पहले ही अमेरिका ने मेक्सिको को अंतिम-16 में 86-63, क्वार्टर फाइनल में स्लोवेनिया को 119-76 और लिथुआनिया को सेमीफाइनल में 96-68 से हराया था। फाइनल में सर्बियाई खिलाड़ियों ने दनादन अंक अर्जित करते हुए मजबूत शुरुआत की। अमेरिका ने हालांकि 15-7 से पिछड़ने के बाद वापसी की और अगले 2.20 मिनट में 22-15 की बढ़त बना ली। पहले क्वार्टर खत्म होने तक अमेरिका 35-21 की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में 67-41 और तीसरे क्वार्टर में यह बढ़त 105-67 की हो गई। अमेरिका की ओर से किरी इरविंग ने 26 और जेम्स हार्डिग ने अपनी टीम के लिए 25 अंक अर्जित किए।


अपनी राय दें