• टूट के कगार पर भाजपा-शिवसेना गठबंधन!

    मुंबई ! महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व शिवसेना के बीच जारी रस्सीकशी अब राजनीतिक कटुता का रूप लेती जा रही है। भाजपा पुराने समझौते की जगह इस बार विधानसभा की अधिक सीटों पर चुनाव लडऩे पर अड़ी हुई है जबकि शिवसेना पूर्व स्थिति के अनुसार भाजपा को 119 से अधिक सीटें देने के लिए तैयार नहीं है।...

    सीट बटवारे पर फंसा पेंचमुंबईमहाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व शिवसेना के बीच जारी रस्सीकशी अब राजनीतिक कटुता का रूप लेती जा रही है। भाजपा पुराने समझौते की जगह इस बार विधानसभा की अधिक सीटों पर चुनाव लडऩे पर अड़ी हुई है जबकि शिवसेना पूर्व स्थिति के अनुसार भाजपा को 119 से अधिक सीटें देने के लिए तैयार नहीं है। दोनों दलों के बीच अभी तक विधानसभा में शिवसेना को अधिक  सीटे 169 एवं भाजपा को 119 सीटें लडऩे के लिए मिलती रही हैं। लेकिन इस बार भाजपा 150 सीटों पर दावा कर रही है। साथ ही साथ अपने गठबंधन में शामिल आरपीआई (रामदास अठावले की पार्टी) व स्वाभिमानी पक्ष के लिए भी सीटें छोडऩे के लिए शिवसेना पर दबाव बना रही है। दोनों दलों के बीच बढ़ती दूरियों में पिछले दिनों शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के उस बयान ने आग में घी का काम किया है जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनावों में राजग की जीत का श्रेय मोदी की जगह भाजपा के सहयोगियों को दिया था। सीट बंटवारे को लेकर राज्य भाजपा ने भी अब अपना रुख सख्त कर लिया है, पार्टी ने इस मामले को लेकर शिवसेना से किसी भी प्रकार की वार्ता आगे जारी न रखने के संकेत देते हुए जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी करने का संकेत दिया है। दूसरी ओर शिवसेना भी भाजपा द्वारा किए जा रहे दावे वाली सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है। ज्ञात हो, महाराष्टï्र में गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उद्धव ठाकरे के साथ बैठक की थी, लेकिन इसमें कोई सर्वमान्य हल नहीं निकल सका था।

अपनी राय दें