• यात्रा शुरू, पुरानी गुफा के कपाट भी खुले,वैष्णो देवी के मोर्चे से खुशखबरी

    श्रीनगर ! पिछले 11 दिनों से बाढ़ के पानी से कराह रही रियासत में एक खुशखबरी वैष्णो देवी के मोर्चे से जरूर मिली है। राज्य में 5-6 सितम्बर को बारिश के रूप में आई तबाही के बाद वैष्णो देवी की यात्रा भी कई दिनों तक बुरी तरह प्रभावित रही थी और इसे चालू नहीं किया जा सका था। पर अब यह सुचारू रूप से ही नहीं चल रही है बल्कि भक्तों की सुविधा के लिए पुरानी गुफा को भी खोल दिया गया है। हेलीकाप्टर सेवा से लेकर जम्मू व कटड़ा तक रेल व बस सेवा बहाल है। कहीं कोई बाधा नहीं है। हालांकि, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रामसू में बंद है, लेकिन जम्मू से कटड़ा तक मार्ग खुला हुआ है। ...

    श्रीनगर !   पिछले 11 दिनों से बाढ़ के पानी से कराह रही रियासत में एक खुशखबरी वैष्णो देवी के मोर्चे से जरूर मिली है। राज्य में 5-6 सितम्बर को बारिश के रूप में आई तबाही के बाद वैष्णो देवी की यात्रा भी कई दिनों तक बुरी तरह प्रभावित रही थी और इसे चालू नहीं किया जा सका था। पर अब यह सुचारू रूप से ही नहीं चल रही है बल्कि भक्तों की सुविधा के लिए पुरानी गुफा को भी खोल दिया गया है। हेलीकाप्टर सेवा से लेकर जम्मू व कटड़ा तक रेल व बस सेवा बहाल है। कहीं कोई बाधा नहीं है। हालांकि, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रामसू में बंद है, लेकिन जम्मू से कटड़ा तक मार्ग खुला हुआ है। कटड़ा से माता वैष्णो देवी की यात्रा के सांझीछत से भवन, अद्र्धकुंवारी से भवन और सांझीछत से भैरो मंदिर तक रास्ते खुले हैं। जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ से जानमाल का काफी नुकसान हो चुका है। गत दिनों कुछ दिन तक यात्रा बंद रही थी, क्योंकि भूस्खलन से ट्रेक बंद हो गया था। प्रशासन व माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तेजी के साथ कार्रवाई करते हुए रास्ते को सुचारू बना दिया।  यात्रा को लेकर देश के कई भागों में श्रद्धालुओं में अभी असमंजस है लेकिन कटड़ा तक रेल व बस सेवा पूरी तरह से बहाल है। हेलीकॉप्टर सेवा भी सुचारू रूप से चल रही है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंदीप कुमार भंडारी ने बताया, श्रद्धालुओं की संख्या में कमी को देखते हुए प्राचीन व प्राकृतिक गुफा के कपाट खोल दिए हैं। मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालु प्राकृतिक गुफा से होकर मां के दर्शन कर पूरी तरह से आनंदमय हो रहे हैं। श्राइन बोर्ड भवन के प्रबंधक ओंकार सिंह ने कहा, प्राकृतिक गुफा खोलने का उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शनों को आएं व मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए नया व पुराना मार्ग पूरी तरह सुचारू है। बोर्ड प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा निश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वह बिना किसी डर के मां के दर्शनों को आएं।गौरतलब है कि बोर्ड प्रशासन प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की कम भीड़ के चलते प्राकृतिक गुफा के कपाट खोल देता है। श्रद्धालुओं का रुझान मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए बढ़े। वर्तमान में भी भारी बारिश के कारण काम भीड़ होने पर बोर्ड ने गुफा के कपाट खोल दिए हैं।

अपनी राय दें