• सिमन्स और हसी के विस्फोट से मुंबई की उम्मीदें कायम

    रायपुर ! ओपनर लेंडल सिमन्स (नाबाद 76) और माइकल हसी (60) के विस्फोटक अर्धशतकों से गत चैंपियंस मुंबई इंडियंस ने र्सदन एक्सप्रेस को रविवार को नौ विकेट से पीट कर चैंपियंस लीग 20.20 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखीं। मुंबई ने र्सदन एक्सप्रेस के छह विकेट पर 161 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर बोना साबित करते हुये 16.2 ओवर में ही एक विकेट पर 165 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम कर ली। मुंबई की दो मैचों में यह पहली जीत है। कैरेबियाई बल्लेबाज सिमन्स ने मात्र 51 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का उछातें हुये नाबाद 76 रन ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भुूमिका निभाई। आस्ब्ट्रेलिया के माइकल हसी ने 40 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के जडते हुये साठ रन ठोंके। सिमन्स और हसी की धुआंधार बल्लेबाजी ने एक्सप्रेस टीम को पटरी से उतार दिया। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सिफर् सात गेंदों पर नाबाद 20 रन में तीन छक्के उडाये।...

    रायपुर !   ओपनर लेंडल सिमन्स (नाबाद 76) और माइकल हसी (60) के विस्फोटक अर्धशतकों से गत चैंपियंस मुंबई इंडियंस ने सर्दन  एक्सप्रेस को रविवार को नौ विकेट से पीट कर चैंपियंस लीग 20.20 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखीं।     मुंबई ने सर्दन  एक्सप्रेस के छह विकेट पर 161 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर बोना साबित करते हुये 16.2 ओवर में ही एक विकेट पर 165 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम कर ली। मुंबई की दो मैचों में यह पहली जीत है।     कैरेबियाई बल्लेबाज सिमन्स ने मात्र 51 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का उछातें हुये नाबाद 76 रन ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भुूमिका निभाई। आस्ब्ट्रेलिया के माइकल हसी ने 40 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के जडते हुये साठ रन ठोंके। सिमन्स और हसी की धुआंधार बल्लेबाजी ने एक्सप्रेस टीम को पटरी से उतार दिया। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सिफर् सात गेंदों पर नाबाद 20 रन में तीन छक्के उडाये।इससे पहले फरवीज माहरुफ ने अंतिम पांच ओवरों में ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए मात्र 22 गेंदों में नाबाद 41 रन ठोंककर श्रीलंकाई टीम र्सदन एक्सप्रेस को छह विकेट पर 161 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन यह स्कोर भी मुंबई को नहीं रोक सका।       सर्दन  एक्सप्रेस ने एक समय 14वें ओवर तक अपने पांच विकेट मात्र 90 रन पर गंवा दिए थे लेकिन माहरुफ ने 22 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के उडाते हुए नाबाद 41 रन ठोककर र्सदन एक्सप्रेस को लडने लायक स्कोर दे दिया। श्रीलंकाई टीम ने अंतिम पांच ओवर में 59 रन ठोके।     माहरुफ ने अपने ही देश के लसित मलिंगा की पारी की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका उडाया। सातवें नम्बर के बल्लेबाज माहरुफ ने एंजेलो परेरा.28. के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। परेरा ने 28 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके लगाए।     ओपनर दानुष्का गुणतिलके ने 23 गेंदों में तीन चौको और एक छक्के के सहारे 30 रन. कप्तान जेहान मुबारक 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन और सीकू गे प्रसन्ना ने सात गेंदों में दो छक्को की मदद से।5 रन बनाए।     मुम्बई की तरफ से जसप्रीत बुमरा. मलिंगा. कीरोन पोलार्ड. जलज सक्सेना और प्रज्ञान ओझा ने एक.एक विकेट लिया।

अपनी राय दें