• डेविस कप : मैराथन मुकाबले में जीते सोमदेव, भारत ने की वापसी

    बेंगलुरू ! सोमदेव देवबर्मन की दुसान लाजोविक पर दूसरे उलट एकल मैच में प्रभावशाली जीत के साथ भारत ने सर्बिया के साथ जारी डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में शानदार वापसी की है। दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। अब इस अहम मुकाबले का फैसला दूसरे उलट एकल से होगा, जिसमें भारत के युकी भाम्बरी का सामना सर्बिया के फिलिप क्रोजिनोविक से होगा। क्राजिनोविक ने दूसरे एकल मुकाबले में शुक्रवार को सोमदेव को हराया था जबकि युकी को पहले एकल मुकाबले में लाजोविक से हार मिली थी।...

    बेंगलुरूसोमदेव देवबर्मन की दुसान लाजोविक पर दूसरे उलट एकल मैच में प्रभावशाली जीत के साथ भारत ने सर्बिया के साथ जारी डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में शानदार वापसी की है। दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। अब इस अहम मुकाबले का फैसला दूसरे उलट एकल से होगा, जिसमें भारत के युकी भाम्बरी का सामना सर्बिया के फिलिप क्रोजिनोविक से होगा। क्राजिनोविक ने दूसरे एकल मुकाबले में शुक्रवार को सोमदेव को हराया था जबकि युकी को पहले एकल मुकाबले में लाजोविक से हार मिली थी।इसके बाद शनिवार को लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युगल मैच में भारत को स्तब्धकारी जीत दिलाई। इस जीत ने भारत की इस मुकाबले में वापसी की उम्मीद बंधा दी थी।कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन कोर्ट पर पेस और बोपन्ना ने 1-6, 6-7 (4), 6-3, 6-3, 8-6 जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था। इसके बाद भारत को सोमदेव से जीत की उम्मीद थी, जो उसे बराबरी पर ला सकते थे।सोमदेव ने अपनी टीम और प्रशंसकों को निराश नहीं किया और लाजोविक के खिलाफ 1-6, 6-4, 4-6, 6-3, 6-2 से जीत हासिल की। यह मैच पौने चार घंटे चला।शुक्रवार को पहले एकल मैच में युकी को विश्व के 61वें वरीय लाजोविक के हाथों 3-6, 2-6, 5-7 से हार मिली थी। दूसरे एकल मैच में 144वें वरीयता प्राप्त सोमदेव को 107वें वरीयता क्राजिनोविक ने 6-1, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया था। सर्बियाई टीम 2010 में डेविस कप जीत चुकी है और 2013 में वह उपविजेता रही थी।

अपनी राय दें