• अनंत और पुलिस की झडप में गोली लगने से कांस्टेबल की मृत्यु

    अमेठी ! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह के पुत्र अनंत विक्रम सिंह के र्समथकों और पुलिस की उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रामनगर स्थित राजमहल.भूपति भवन.के द्वार पर आज हुई झडप के दौरान फायरिंग में एक कांस्टेबल की मृत्यु हो गयी। जैसे ही इलाके में यह खबर फैली कि डॉ सिंह आज लखनउं से यहां आयेंगे और भूपति भवन में प्रवेश करेंगे वैसे ही बडी संख्या में अनंत के समथरक वहां एकत्र हो गये।इसी के बाद भीड और पुलिस के बीच हुई झडप के दौरान पांयरिंग होने से कांस्टेबल विजय मिश्र गंभीर रुप से घायल हो गया जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी। ...

    अमेठी !   कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह के पुत्र अनंत विक्रम सिंह के र्समथकों और पुलिस की उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रामनगर स्थित राजमहल.भूपति भवन.के द्वार पर आज हुई झडप के दौरान फायरिंग में एक कांस्टेबल की मृत्यु हो गयी।     जैसे ही इलाके में यह खबर फैली कि डॉ सिंह आज लखनउं से यहां आयेंगे और भूपति भवन में प्रवेश करेंगे वैसे ही बडी संख्या में अनंत के समथरक वहां एकत्र हो गये।इसी के बाद भीड और पुलिस के बीच हुई झडप के दौरान पांयरिंग होने से कांस्टेबल विजय मिश्र गंभीर रुप से घायल हो गया जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी।       भूपति भवन के निकट एकत्र अनंत के र्समथकों और पुलिस के बीच छिटपुट झडपें अभी भी जारी हैं।इस घटना से क्षेत्र में काफी तनाव व्याप्त है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डॉ सिंह के आने की खबर फैलते ही बडी संख्या में वहां अनंत विक्रम सिंह के र्समथक एकत्र हो गये और श्रीमती अमिता सिंह के विरोध में नारे लगाने लगे।भीड को तितर.बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोडे।     पच्चीस जुलाई को भूपति भवन में प्रवेश करने के बाद से अब तक वहां अनंत विक्रम सिंह और डॉ सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह का कब्जा है।     पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने तथा भीड को तितर.बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोडे।     गौरतलब है कि डॉ सिंह के पुत्र अनंत विक्रम सिंह और उनकी पहली पत्नी गरिमा सिंह ने अपने र्समथकों के साथ 25 जुलाई को ताला तोडकर भूपति भवन में प्रवेश किया था। इस दौरान भवन में मौजूद डॉ सिंह के र्कमचारियों और र्समथकों ने जोरदार विरोध किया था।इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी भी र्दज करायी गयी थी।

अपनी राय दें